January 22, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

 


भईया लाल बन गया भईया,आप बन जाईए ‘लाल’ और सेवा का दें जन आशीर्वाद

कोरिया बैकुंठपुर – गुरुवार को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बचरापोड़ी साप्ताहिक बाजार में भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े की आमसभा आयोजित हुई।आमसभा कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में संपन्न हुई।आमसभा में क्षेत्र के मतदाताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।और केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं,उपलब्धियों सहित मोदी की गारंटी 2023 घोषणा पत्र का अनुसरण किया।आमसभा को बचरा पोड़ी मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल साहू, नाटेश्वर रजक,विनय कुमार,भाजपा सहकारिता संयोजक अवध बिहारी जायसवाल,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल द्वारा संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के भ्रष्टाचार,घोटालों, छलावे सहित सट्टे के काले कारनामे से आमजन को अवगत कराया गया जिसके बाद मोदी स्वर अऊ नई साहिबो बदल के रहिबो को उपस्थित बड़ा जनसमुदाय एक साथ एक सुर में हजारों बार दोहराता नजर आया। बता दें की आमसभा को संबोधित करते हुए सभी भाजपा पदाधिकारियों द्वारा धान खरीदी और बोनस,विवाहित महिलाओं को 12 हजार की सौगात,तीर्थ यात्रा,5 सौ में गैस सिलेंडर सहित मोदी गारंटी घोषणा पत्र 2023 को अवगत कराया गया।आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने आमजनों को अवगत कराया की कांग्रेस विधायक ने कोरिया का अन्याय पूर्ण विभाजन कराकर पूरे जिले वासियों सहित बचरापोड़ी को भी अधर में लटका दिया है।आधा कोरिया और आधा एम सी बी जिले में बांट दिया है।कृष्ण बिहारी ने कांग्रेस की लबरा भूपेश सरकार के बीते पांच वर्षों में हुए गौठान घोटाला,कोयला घोटाला,पी एस सी घोटाला,धान घोटाला,छत्तीसगढ़ को राहुल सोनिया का एटीएम और महादेव ऐप से 508 करोड़ के काले कारनामे और भ्रष्टाचार से अवगत कराते हुए।मोदी की गारंटी 2023 घोषणा पत्र के समस्त बिंदुओं को बिंदुवार संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े के समर्थन में आमजन से सहयोग की अपील किए।तत्पश्चात आमसभा को संबोधित करते हुए बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े ने हजारों आमजन की उपस्थिति में।विधानसभा क्षेत्र और बचरा पोड़ी के स्थानीय मुद्दों से अवगत कराते हुए स्थानीय कांग्रेस विधायक अंबिका सिंह देव पर जमकर निशाना साधा और अपने लिए जनसमर्थन की अपील करते हुए कहा की भईया लाल से भईया बनाकर आप सभी लाल बन जाइए और मुझे अपना समर्थन देकर अपनी सेवा करने का अवसर दीजिए। आमसभा से जहां एक तरफ भईया लाल राजवाड़े ने बचरा पोड़ी क्षेत्र को अन्याय पूर्ण विभाजन से मुक्ति दिलाने की बात कही। तो वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी जायसवाल ने मंच से दहाड़ा की बचरापोड़ी को ब्लॉक बनाना है और कमल में बटन दबाना है।स्लोगन के साथ सभा की समाप्ति की गई।आमसभा का मंच संचालन बचरापोड़ी मंडल के महामंत्री जगनारायण साहू ने किया।आमसभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी भईया लाल राजवाड़े,विधानसभा प्रभारी चिंटू राजपाल,कामेश्वर प्रसाद सिंह,विस्तारक विश्वनाथ साहू,विमलकांत गुप्ता,भानूपाल,अशोक जायसवाल,हितेश प्रताप सिंह सहित भाजपा की महिला पदाधिकारी कार्यकर्ता,युवा मोर्चा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के आमजन उपस्थित रहे।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.