कोरबा अज्ञात व्यक्ति ने लगाई होटल और फल दुकान में आग







कोरबा-चांपा मार्ग में स्थित उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बरपाली के बस स्टैंड में एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा संचालित होटल और फल दुकान में लगा दी गयी हैं। इस आग से दोनों दुकान के सामान पुरी तरह जलकर खाक हो गए। 112 की टीम रात्रि गस्त करते हुए बरपाली चौक पहुंची तब उन्होंने आग लगी देख तुरंत इसकी सूचना फल दुकान संचालक गंगाराम बरेट, होटल संचालक गेंद्रराम यादव को दी।





