कोरबा हादसे में मृत युवक की हुई शिनाख्त







कोरबा जिलान्तर्गत बालकोनगर पुलिस थाना क्षेत्र के चुईया इलाके में विगत दिवस हुए हादसे में मृत युवक की पहचान अब जाकर हो सकी है। उसका नाम शिवा बिरहोर बताया जा रहा हैं जो किसी आसपास के ग्राम का निवासी है। वह काफी समय से चुईया के सरपंच के पास रहकर जीवन यापन कर रहा था। पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में इसी क्षेत्र में हुई घटना में वह जख्मी हो गया था और बाद में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करने के साथ प्रक्रियाएं जारी रखी। मृतक की फोटो सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफार्म पर वायरल किये गए। काफी समय बाद एक व्यक्ति ने मृतक की पहचान शिवा बिरहोर के रूप में की है। अब इस मामले में अंतिम कार्यवाही को पूरा किया जाएगा।






