कोरबा मांगलिक आयोजन से वापसी में ट्रैक्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त रामपुर विधानसभा क्षेत्र के 10-12 लोग हुए घायल







पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर चुनावी प्रचार छोड़कर पहुंचे घायलों से मिलने
कोरबा जिले में ग्राम चिर्रा अंतर्गत कुछ लोग ट्रैक्टर से पास के ही ग्राम में एक मांगलिक आयोजन नवजात शिशु के जन्मोत्सव आयोजन में शामिल होने गए थे वापसी के दौरान उक्त ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चुनावी कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के रामपुर प्रत्याशी पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को इस दुर्घटना की जानकारी मिली तो वे तुरंत जनसंपर्क को छोड़कर घायलों से मिलने दीगर जिले के अस्पताल पहुंच गए और घायलों का कुशलक्षेम जान उनके जल्द स्वस्थ होने कामना की।
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम अपने विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम चिर्रा में समर्थको के साथ जनसंपर्क कर रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली की ग्राम चिर्रा के कुछ लोग ट्रैक्टर से पास के ही गांव में मांगलिक कार्यक्रम से वापसी के दौरान दुर्घनाग्रस्त हो गए हैं और इस घटित दुर्घटना में 10 से 12 लोग घायल हो गए, सभी घायलों को निकटतस्थ शहर धरमजयगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर सुनते ही ननकीराम कंवर जनसंपर्क छोड़ रात को ही घायलों से मिलने धरमजयगढ़ पहुंच गए और घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान 4 गंभीर घायलों को ननकीराम कंवर ने तत्काल बेहतर उपचार के लिए कोरबा मेडिकल कॉलेज रिफर भी करवाया।





