कोरबा) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं पहुंच पाई कोरबा जिला-आयोजन आज हुए निरस्त







* विमान में बताई जा रही तकनीकी खराबी
कोरबा जिले में भाजपा पार्टी द्वारा आयोजित केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी का कटघोरा और कोरबा में निर्धारित आयोजन निरस्त हो गए हैं। किन्तु यहाँ जानकारी हैं की विमान में तकनीकी खराबी की वजह से यह अधिकृत आयोजन आज के लिये निरस्त करना पड़ा हैं जिससे आयोजक सहित दर्शक और श्रोताओ को मायूस होना पड़ा हैं।
इस आयोजन के संबंध में यह सुनिश्चीत था कि कोरबा जिले की कटघोरा तहसील मुख्यालय के मेला मैदान में वे भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल के पक्ष में आम सभा संबोधित करने वाली थी। कटघोरा में सभा के लिए सब तैयारी हुई थी। उत्तरप्रदेश अमेठी के सांसद और छोटे पर्दे की चर्चित कलाकार स्मृति ईरानी को देखने और सुनने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे थे। उनके आने से पहले भाजपा के प्रत्याशी और अन्य पदाधिकारी ने अपनी बात रखी। बाद में लोगों को कार्यक्रम रद्द होने की सूचना दी गई तब हर कोई मायूसी के साथ यहां से गंतव्य को रवाना हुआ। उल्लेखनीय हैं की कोरबा के कार्यक्रम भी प्रभावित हुए हैं।





