January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा  छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आए दिन एक राष्ट्रीय स्तर के नेता जनसभा को संबोधित करने छग के अलग-अलग शहरों में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में कल रविवार को केंद्रीय मंत्री एवम अमेठी सांसद व भाजपा की कद्दावर नेत्री स्मृति ईरानी स्टार प्रचारक के रूप में कोरबा पहुंचेंगी, जहां वे आमसभा लेने के साथ-साथ रोड शो भी करेंगी।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का हेलीकॉप्टर दोपहर 3: 50 PM को कोरबा जिले के कटघोरा में लैंड करेगी। जहां वे आमसभा के माध्यम से कटघोरा विधानसभा एवम पाली तानाखार विधानसभा की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुवे भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करेगी।

आमसभा के बाद स्मृति ईरानी सड़क मार्ग से कोरबा पहुंचेंगी। जहा सीतामढ़ी चौक से उनका एक रोड शो निकलेगा जो कोसाबाडी चौक तक जाएगी। जिसमे कोरबा और रामपुर विधानसभा के बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

कोरबा भाजपा जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रमों की जानकारी देते स्मृति ईरानी को फायर ब्रांड नेत्री संबोधित करते इसे महिला सशक्तिकरण के लिए अहम बताते कहा कि आगामी चुनाव का जो नतीजा आएगा उसमे इनके कोरबा दौरे की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष ने आगामी दिनों में स्टार प्रचारक के रूप में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,असम के मुख्यमंत्री डॉ हेमंत बिश्व शर्मा, मिथुन चक्रवर्ती, सांसद रवि किशन और कई अन्य भाजपा नेताओं का कोरबा आना संभावित बताया।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.