कोरबा जिले में निकाली गयी स्पाइन एवं स्वास्थ्य जागरूकता रैली







कोरबा शहर के सेराजेम थेरेपी सेंटर द्वारा स्पाइन एवं स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सेराजेम के संचालक अरविंद सूर्यवंशी ने बताया कि डब्लूएचओ विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा 16 अक्टूबर को पूरी दुनिया में वर्ल्ड स्पाइन डे मनाया जाता है। रीढ़ की हड्डी मानव शरीर की जड़ है। आज पूरी दुनिया में रीढ़ की हड्डी की परेशानी बढ़ती जा रही है। हमारे आसपास कई लोग हैं जो रीड की हड्डी में सर्वाइकल स्लिप डिस्क साइटिका जैसे समस्याओं से ग्रसित है। सेराजेम थेरेपी सेंटर के द्वारा पिछले 11 वर्षों से रीढ़ की हड्डी को स्वस्थ करने के लिए कार्य किया जा रहा है। पूरे दिन में लगभग 200 लोग नि शुल्क उपचार लेते हैं।
सेराजेम साउथ कोरिया की कंपनी है जो अपने प्रोडक्ट को फ्री ट्रायल के द्वारा लोगों तक पहुंचाती है। जहां मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए कार्य किया जाता है। भारत भर में ऐसे कई सेंटर है हर बड़े शहर में सेरेजम के केंद्र स्थापित है जहां विभिन्न तरीकों के प्रोडक्ट के द्वारा रीड की हड्डी के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने का कार्य किया जाता है। इस रैली में सेराजेम के संचालक अरविंद सूर्यवंशी, प्रिया सूर्यवंशी, छत्तीसगढ़ में सेराजेम स्थापित करने वाले श्रीमती राजकुमारी करियारी राजनांदगांव, सेराजेम संचालक सुमित करियारी, सीराजेम कोरबा के मैनेजर मालती श्याम, सीनियर स्टॉफ प्रेम सारथी, देशू नगेसिया, एवं समस्त लाभान्वित सदस्य मौजूद रहे।





