कोरबा कर्मियों को बोनस के साथ मिलेगी घड़ी







कोरबा-चांपा मार्ग में स्थापित लैंकों परियोजना में दीवाली से पहले कर्मचारियों को तोहफा के रूप में घड़ी दी जा रही हैं। 21 हजार से कम बेसिक वालों को भी बोनस मिलेगा। वेल्फेयर कमेटी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि बोनस देने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। पिछले दिनों वेल्फेयर कमेटी सदस्यों की बैठक हुई। इस कमेटी में 12 सदस्य हैं। जिनमें से 6 अधिकारी है। कर्मचारियों को घड़ी मिलने के बात से काफी खुश है। उन्होंने कहा कि दीवाली में कर्मचारी बोनस के हकदार होते हैं। बोनस के लिए पहले से ही दबाव बनाया जा रहा था।





