January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

बिल्हा भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिल्हा में आयोजित विजय विश्वास कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा के संगठन के कर्मठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने प्रदेश सरकार पर हमले करते हुए गोबर घोटाला, पी एस सी घोटाला,बेरोजगारी घोटाला, खाद के नाम पर मिट्टी बेचने का आरोप लगाया। श्री नवीन ने कहा की केंद्र सरकार धान खरीदी हेतु 2100 रुपया देती है, कार्यकर्त्ता भाजपा के कार्यों के लेकर जनता के बीच जाए और उनसे कहे की धान का सम्मानजनक मूल्य देगे।साथ ही बूथ और मंडल के कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों को जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत कर प्रत्याशी को जिताने के लिए आह्वान किया।इस सरकार ने अपनें कोई भी वादे पूरे नहीं किए है।भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई सरकार को अब उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।अटल जी के सपनो का छत्तीसगढ़ बनाने का समय आ गया है।छत्तीसगढ़ परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है।इस चुनाव से छत्तीसगढ़ की तकदीर का चुनाव होना है। युवा छत्तीसगढ़ को संभालने की आवश्यकता है।पिछले पांच साल में भूपेश बघेल इस राज्य को जिस दिशा में लेकर जा रहे है वह खतरनाक है।अटल बिहारी जी का बनाया हुआ छत्तीसगढ़ खुशहाल होना चाहिए समृद्ध होना चाहिए।आपने छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नही किया आपने अपनी कुर्सी बचाने के लिए एक परिवार बस की सेवा की है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा कि आप लोगो से अपील है अटल जी के सपने के अनुरूप छत्तीसगढ़ बनाने के लिए पूरी ताकत से एक जुट हो जाए और प्रदेश के नेता बिल्हा को विकास की ओर ले जाने वाले धरम लाल कौशिक को विजयी बना कर सरकार बनाए।

बिल्हा के वर्तमान विधायक एवं प्रत्यासी धरमलाल कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी मिलने के बाद सर्वाधिक राज्य कांग्रेस ने किया लेकिन गरीबों की चिंता मकान ,जल, स्वास्थ्य की चिंता जब गरीब का बेटा नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बना चिंता कर गरीबों के जीवन में बदलाव लाने के लिए कार्य किया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार गोबर में फर्जी खरीदी कर फर्जी पैसा कार्यकर्ता को बांट रही है और बेटियों को बोलते हैं गोबर बिन कर पैसा कमाओ ,पढ़ो लिखो मत। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच ने देश-विदेश ही नहीं अपितु चंद्रमा तक चंद्रयान भेज कर अपनी दूर दृष्टि को जग जाहिर कर दिया है ।छत्तीसगढ़ में जो भी विकास हुआ है वह भाजपा की सरकार ने किया है चाहे वह मेडिकल कॉलेज ,इंजीनियरिंग कॉलेज, आई आई टी, एन आई टी, पहुंच विहीन जगह में पहुंच मार्ग, यह सब भाजपा की सरकार ने किया है । बिल्हा विधानसभा में जो कार्य हुआ है ,वह आप सभी को मालूम ही है चाहे बिजली के छेत्र में हो, शिक्षा के छेत्र, स्वास्थ्य के छेत्र में ,किसानों के लिए तो अरपा भैसाझार सिंचाई योजना जो की दशकों से लंबित थी भाजपा के शासन काल में पूर्ण हुई और आशिर्वाद ही है जिससे 67000 एकड़ जमीन की सिंचाई होगी। उद्यानिकी महाविद्यालय जो की हथनी में स्थापित होना है उसका कार्य भी प्रारंभ हो गया है और उसकी कक्षाएं बिल्हा में लगना प्रारंभ हो गई है। और मोहभठठा फाटक पर एप्रोच रोड का भी कार्य आचार संहिता समाप्त होने के बाद शुरू हो जाएगा। भाजपा ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया है जिससे कार्यकर्ताओं को नीचा देखना पड़े, बल्कि स्कूल , कालेज,अस्पताल,सड़क मूलभूत सुविधाएं भाजपा विधायक ने ही उपलब्ध कराई । कांग्रेसी लोग सनातन धर्म का विरोध करते हैं और अनर्गल टिप्पणी करते हैं जबकि सनातन धर्म का जीवन में एक अपना अलग महत्व है अयोध्या का राम मंदिर इसका । हम आप सबको घर जाकर मोदी जी के कार्य को भाजपा सरकार के कार्य को जनमानस तक पहुंचना है। सबको संकल्प लेना है की छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बने।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा की सरकार ने किसानों को अपने शासन काल में कृषि ऋण, उनके कृषि उपकरणों की खरीदी पर छूट देकर उत्पादन बढ़ाने में सहयोग दिया आपका एक वोट से प्रधानमंत्री आवास मिलता है, आयुष्मान कार्ड मिलता है हमें आगामी नवंबर में भाजपा की सरकार बने इसलिए जन-जन तक पहुंच कर कांग्रेस की लबरी सरकार का चिठ्ठा जग जाहिर करे।
इस अवसर पर भाजपा के सभी मंडलों के अध्यक्ष, सभी मोर्चों के अध्यक्ष पदाधिकारी सहित बहुतायत संख्या में कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.