कोरबा एनएसएस कैडेट्स द्वारा अमृत कलश यात्रा महाविद्यालय से की गयी प्रारंभ, पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला को सौंपा अमृत कलश







कोरबा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी-मेरा देश” वसुंधरा का संवर्धन वीरों
का अभिनंदन कार्यक्रम के तहत 19 अक्टूबर को शासकीय इंजीनियर विश्वेशरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के एनएसएस यूनिट के प्रभारी प्राचार्य प्रो. अल्का श्रीवास्तव के निर्देशन में एनएसएस कैडेट्स द्वारा अमृत कलश यात्रा महाविद्यालय से प्रारंभ कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोरबा में जाकर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला को अमृत कलश सौंपा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि गांव के एक सामान्य व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बताते हुए देश की माटी से जोड़ना है।
अमृत कलश में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा अपने-अपने गांव से मिट्टी को लाकर कलश में डाला गया। इस अमृत कलश यात्रा का मार्गदर्शन डॉ. मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक रासेयो, अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर, डॉ. वाय. के.तिवारी जिला संगठक कोरबा, डॉ. बी.एल. साय वरिष्ठ प्राध्यापक भूगोल एवं नेतृत्व तथा दिशादर्शन कार्यक्रम अधिकारी रासेयो प्रो. अजय कुमार पटेल एवं प्रो. मधु कंवर ने किया।
कलश यात्रा युवा नेतृत्व स्वयंसेवकों में नरेंद्र चंद्रा, अदिति जांगड़े, निखिल साहू, लालूराम, हुमांशु, लोमश, गणेश, रविन्द्र, रेखा साहू, सत्येंद्र, अंजू, कनीज, सुषमा, निशा, रामकुमारी, गीता, किरण, सृष्टि, आकांक्षा, अनामिका, टिकेश्वर, राकेश कुमार, रूपेश इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।





