कोरबा तालाब के पास से 40 वर्षीय व्यक्ति हुआ लापता




परिवार वालों को सता रही है किसी अनहोनी की आशंका
कोरबा जिले के वार्ड क्रमांक-20 काशीनगर क्षेत्र में स्थित तालाब के समीप से एक 40 वर्षीय व्यक्ति लापता हो गया व्यक्ति का नाम रामरतन यादव बताया जा रहा है। इस तरह लापता होने की वजह से परिवार वालों का किसी अनहोनी की आशंका से रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक रामरतन यादव अपने घर के समीप स्थित तालाब के पास पहुंचा था उसके बाद वह वापस अपने घर नहीं पहुंचा, काफी देर बाद जब घर वालों ने खोजबीन की तो तालाब के समीप ही उसके चप्पल और मोबाइल को देखा गया व्यक्ति के इस तरह से लापता होने पर घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर सुबह से ही व्यक्ति की खोज की जा रही है।
