July 24, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के


एंबुलेंस में शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे परिजन
 पुलिस अधीक्षक से न्याय का आश्वासन मिलने पर लौटे परिजन
 कोरबा शहर के सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र में घटित घटना में कुछ शातिर बदमाश ने पर किसी बात को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर देने का आरोप हैं। उक्त घटना से आक्रोशित परिजन और बस्तीवासी मृतक के शव को एंबुलेंस में लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस के उच्च अधिकारीयो ने समझाइश देते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर परिजन शांत हुए।
जानकारी के अनुसार घटना सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात घटित हुई। मूलत: चांतिपाली थाना डभरा जिला सक्ती हाल मुकाम भैंसखटाल निवासी हर रोज की तरह काम कर घर लौटा। वह घर से किसी निजी कार्य से सीएसईबी चौकी क्षेत्र में आया। जहां उसकी मुलाकात ढोंढीपारा निवासी व्यक्तियो से हुई। वे उसको अपने साथ सुनसान इलाके में नहर पुल की ओर ले गए। जहां चाकू और हथौड़े से हमला कर उसको घायल कर दिया। इसके बाद उसकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एक संदेही को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि उसका साथी फरार बताया जा रहा हैं। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है, लेकिन इस कत्ल की वारदात ने बस्तीवासियो को आक्रोशित कर दिया। घटना से आहत परिजन भारी संख्या में बस्ती वासियों के साथ मृतक के शव को एंबुलेंस में लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और न्याय दिलाने की मांग शुरू कर दी। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का ने समझाइश दी। पुलिस की समझाइश और आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। वे शव को लेकर घर के लिए रवाना हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.