कोरबा मंदिर में चोरी करने के आरोप में 2 व्यक्ति पुलिस गिरफ्त में







चोरी गई चांदी छत्र बरामद
कोरबा जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत मंदिर में चोरी करनेके आरोप में 2 व्यक्ति को कटघोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कथित आरोपी के कब्जे से चोरी गई चांदी छत्र बरामद कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार थाना कटघोरा के अपराध क्रमांक 391 / 2023 धारा 457, 380, 34 भादवि के प्रार्थी गिरधारी अग्रवाल थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राधासागर तालाब किनारे हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर, हनुमान की मूर्ति के ऊपर लगे चांदी के छत्र को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवचेना में लिया गया। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण (भापुसे) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा तथा अनु. अधि. कटघोरा, पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजकुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर पतासाजी कर कथित आरोपियो को पकड़ उनके कब्जे से चोरी गई चांदी की छत्र के टुकडों जप्त कर विधिवित् कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजकुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक विनोद खाण्डे, प्रधान आरक्षक 334 संदीप पाण्डेय, आरक्षक 364 अजय खुटले, आरक्षक 517 महेन्द्र चन्द्रा, आरक्षक 536 खम्हन सिंह का सराहनीय योगदान रहा।





