कोरबा दीपनारायण सोनी बनाए गए प्रवक्ता




कोरबा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक श्रीमती डॉ. रेणु जोगी के निर्देशानुसार आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिये जिलों में सदस्यों को पार्टी का आधिकारिक प्रवक्ता नियुक्त किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कोरबा जिले से दीप नारायण सोनी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। श्री सोनी समाचार पत्रों, न्यूज, चैनल डिबेट तथा अन्य सभी मीडिया प्लेटफार्म पर पार्टी का प्रतिनिधत्व करेंगे। उक्त नियुक्ति आदेश महेश देवांगन, प्रभारी महामंत्री जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने जारी किया है।
