कोरबा गैरेज में चोरी करने का कथित आरोपी गिरफ्तार




कोरबा जिले में प्रार्थी मो. रुस्तम वारसी पिता मो. इस्माइल उम्र 29 साल निवासी शिवाजी नगर कोरबा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी कि इनके टी.पी. नगर स्थित रुस्तम ऑटो गैरेज मे 27 अगस्त की दरमियानी रात्रि में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान अंदर घुसकर मरम्मत हेतु आए वाहनों के तांबे के पार्ट्स, पाइप एवं कॉपर वायर को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 440/2023 धारा 457,380 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपने मातहत स्टाफ प्रधान आरक्षक दिलीप झा आरक्षक गोपी दिव्य, पुरुषोत्तम मुखर्जी के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना की रिपोर्ट करने के पश्चात संदेही को पकड़कर पूछताछ की, जिसके द्वारा पूछताछ के दौरान जुर्म घटित करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी गई मशरूका को 100% जप्त कर वजाप्ता शुमार किया गया है तथा पकड़े गए आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं न्यायालय आदेश से जिला जेल कोरबा दाखिल किया गया है।
