कोरबा आध्यात्मिक ऊर्जा पार्क तुलसीनगर में धूमधाम से मनाया गया वृद्धजन सम्मान दिवस








कोरबा नगर के आध्यात्मिक ऊर्जा पार्क तुलसीनगर में धूमधाम से वृद्धजन सम्मान दिवस व स्वच्छता दिवस मनाया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा तुलसीनगर के ऊर्जा पार्क में किये गए कार्यक्रम के अंतर्गत सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रूक्मणी ने कार्यक्रम में पधारे शहर के गणमान्य वरिष्ठ नागरिको का तिलक व साफा पहनाकर सम्मान किया।
इस दौरान कुछ वरिष्ठ नागरिको ने अपने जीवन के अनमोल अनुभव भी साझा किए। साथ ही तुलसीनगर में स्वच्छता दिवस भी मनाया गया। जहां सेवाकेंद्र प्रभारी व संस्था के अन्य सदस्यों ने तुलसीनगर में साफ-सफाई का कार्य करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान डा. के.सी. देवनाथ ने कहा कि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का स्वच्छ भारत का स्वप्न था जहाँ स्वच्छता है वहां स्वास्थ्यता भी है। इसके बिना अच्छे सेहत की कामना नहीं की जा सकती।
विद्यालय, अस्पताल, क्लब आदि स्थानो पर साफ-सफाई की व्यवस्था की जानी चाहिए। स्वच्छता मानसिक व शारीरिक दोनों रूप से बहुत जरूरी है। सही अर्थों में यही राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर रश्मि शर्मा, कमल कर्माकर, शेखर सिंह, तथा संस्था के अन्य सदस्यों की भागीदारी रही।





