कांग्रेस के संकल्प शिविर में पार्टी को जिताने नेताओं ने भरी हुंकार







कोरबा पाली-तानाखार विधानसभा के ग्राम सिंघिया में कांग्रेस का संकल्प शिविर हुआ सम्पन्
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दिलाई शपथ
कोरबा छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी सभी जिलों में संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में पाली-तानाखार विधानसभा के ग्राम सिंघिया में कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर बूथ मैनेजमेंट और सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने का संदेश दिया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, राज्य गौ सेवा आयोग सदस्य प्रशांत मिश्रा, श्रम कल्याण आयोग के सदस्य नवीन सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संकल्प शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान दीपक बैज ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का आह्वाहन किया साथ ही पूरे शिविर में कांग्रेसियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में पुनः राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने की हुंकार भरी। इस संकल्प शिविर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मुख्य रूप से उपस्थित होने वाले थे, लेकिन अपरिहार्य कारणों से वह उपस्थित नहीं हो सके।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने उद्बोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संदेश दिया। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि “आज तीन विधानसभा में हो रहा संकल्प शिविर का मकसद है कि हमारा एक-एक कार्यकर्ता इस शिविर के माध्यम से कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाये और संकल्प लेकर जाए। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पुनः बनाना है और गांव गरीब लोगों की सेवा करना है ये कांग्रेस का संकल्प शिविर का मकसद है।”
पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के 300 पोलिंग बूथ से बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी व कार्यकर्ता आए थे। साथ ही सरपंचों जनपद सदस्य, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लगभग 7 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति रही। डॉ. चरणदास महंत ने कांग्रेस पार्टी के विधायक मोहितराम केरकेट्टा व सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी। इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, युवाओं, महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यों को जन-जन तक पंहुचाएं। और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के जीत का परचम फिर से लहराना है।
पाली-तानाखार विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर में कांग्रेस पार्टी के मुख्य अतिथियों के अलावा गणराज सिंह कंवर, छत्रपाल सिंह कंवर, राजवर्धन सिंह, कौशल नेटी, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, आनंद मित्तल, भोला गोस्वामी, अनिल अग्रवाल, जुनैद खान, कटघोरा नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, पाली-तानाखार विधानसभा के एलडीए गजेंद्र चंद्रा, मोनू जायसवाल, भावेश बनाफर, पाली जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार, नवीन सिंह, जिला समन्वयक आशुतोष शर्मा के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।






