July 23, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

प्रधानमंत्री के नगर आगमन पर मार्ग एवं पार्किंग, परिवर्तित मार्ग की व्यवस्था की गई

बिलासपुर,  दिनांक 30 .9 .2023 .को साइंस कॉलेज मैदान (सरकंडा) बिलासपुर में नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री भारत सरकार के कार्यक्रम आयोजित होना है, जिसमें भारी संख्या में लोगों के सम्मिलित होने की संभावना है।

01. कोरबा-सीपत से आने वाले लोग के वाहन➖ मापका तिराहा, छठ घाट पुल, गुरु नानक चौक या आर0के0 नगर तिराहा से लिंगियाडीह पुल का उपयोग कर तोरवा दयालबंद पुल से शहर प्रवेश एवं आगे की यात्रा कर सकेंगे।

02. मोपका से सरकंडा की ओर जाने वाले वाहन➖आर0के0 नगर तिराहा से अपोलो रोड चिंगराज ,शनीचरी,अमरैया चौक, रामायण चौक, चातीडीह चौक,मुक्तिधाम रोड सीपत चौक से सरकंडा रोड में शामिल होंगे।

03. सरकंडा से मोपका की ओर जाने वाले वाहन➖ सीपत चौक से मुक्तिधाम रोड या चटीडीह चौक से रामायण चौक, अमरिया चौक ,शनिचरी, चिंगराजपारा, अपोलो रोड, आर0के0 नगर तिराहा होते हुए मोपका का रोड में शामिल होंगे

04. रतनपुर कोनी की ओर से आने वाले लोगों के वाहन ➖ तुर्कडीह पुल, महामाया चौक, इंदिरा सेतु का उपयोग कर सकरी मंगल से शहर प्रवेश एवं आगे की यात्रा कर सकेंगे ।

पार्किंग व्यवस्था

1️⃣ रायपुर रोड एवं जिला मुंगेली की ओर से कार्यक्रम में आने वाले➖ NH से सकरी बाईपास से सेंदरी दुर्गा तुर्काडीह होकर शहर प्रवेश कर, महामाया चौक होते हुए,अशोकनगर “कछवाहा क्रिकेट अकादमी” में अपना वाहन पार्किंग करना सुनिश्चित करेंगे ( P➖07 मुताबिक डायग्राम मुताबिक मैप अनुसार पार्किंग सेवा)।

2️⃣ जिला कोरबा एवं जीपीएम,रतनपुर,पाली, कटघोरा की ओर से➖ कार्यक्रम में आने वाले वाहन सेंडरी तुर्काडीह,महामाया चोक होते हुए, अशोकनगर कछवाहा क्रिकेट एकेडमी P 07 में वाहन पार्किंग करेंगे।

3️⃣ जिला जांजगीर सारंगढ़, रायगढ़, सीपत से आने वाले वाहन➖ महमंद ,गुरु नानक चौक, मोपका तिराहा, आर0 के0 तिराहा होते हुए बहतराई स्टेडियम, बिलियेंट पब्लिक स्कूल, बिजोरी स्कूल मैदान में P- 03,04,05,06 अपना वाहन पार्किंग करेंगे।

4️⃣ शहर से कार्यक्रम में आने वाले वाहन एवं प्रिंट ,सोशल मीडिया के पत्रकार बंधु के लिए आने वाले वाहन➖P 02 “खेल परिसर” (थाना सरकंडा के सामने वाले मार्ग) में अपने कार वाहन पार्किंग कर सकेंगे।

सी0 एम0 पी0 डी0 सी0 मैदान में Vip कार पार्किंग के लिए उपयोग किया जाएगा।

(भारी वाहन एवं बिल्डिंग मटेरियल संबंधी समस्त वाहन वीवीआइपी कार्यक्रम के दौरान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.