कोरबा आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का किया गया स्वागत







कोरबा कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत आईसेक्ट द्वारा विद्यार्थीयो में नई शिक्षा नीति के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। यह यात्रा 18 सितंबर से देश भर में आयोजित की जा रही हैं। उक्त यात्रा आईसीटी महाविद्यालय कोरबा पहुंची। जहा विद्यार्थीयो के द्वारा आईसेक्ट कौशल विकास यात्रा में आये विशेषज्ञो का भव्य स्वागत किया गया।





