कोरबा ग्राम रौना ढाप उरगा हाटी राजमार्ग का ढहा पुल







कोरबा जिलान्तर्गत ग्राम रौना ढाप से उरगा हाटी राजमार्ग तक बाजार के बीच पहुंच मार्ग में बना पुल हुई वर्षा के के दौरान ढह गया हैं। मौके पर पहुंच कर रामपुर क्षेत्र विधायक ननकीराम कंवर ने इसका निरीक्षण किया।
इस मौके पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की कितनी घटिया सामग्रियों से पुल निर्माण किया जा रहा हैं की जो वर्षा का पानी भी नहीं सह पा रही हैं।





