January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा एस एम एस कंपनी के सीनियर सुपरवाइजर पर ठेका कर्मचारियो पर चार पहिया वाहन चढ़ा देने का आरोप

भूविस्थापित ग्रामीणों ने गेवरा खदान में किया प्रदर्शन
8 घण्टे तक थमे वाहनों के पहिये
कोरबा  सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया की अनुसांगिक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के अधीन कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित एसईसीएल गेवरा परियोजना के नरइबोध फेस में एस एम एस कंपनी के सुपर वाइजर द्वारा गुस्से से अपनी गाड़ी से कुचलने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया हैं बताया जा रहा हैं की जिससे के जे सी एल कंपनी में वेल्डर का काम करने वाले युवक यशवंत कंवर पिता महेंद्र कंवर बाल-बाल बचा किन्तु चक्के के नीचे आ जाने से उसको चोट आयी है। जिसकी शिकायत कुसमुंडा थाने में की गयी हैं।
ग्राम नराईबोध फेस पर नाराज भू-विस्थापित ग्रामीण और बेरोजगारों ने मिट्टी कार्यों में लगे वाहनों को रोककर प्रदर्शन किया और एस एम एस कंपनी के सीनियर सुपरवाइजर पर कार्यवाही करने मांग की ग्रामीणों के आरोप लगाते हुए कहा की शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने के लिए बेरोजगारों के खिलाफ पुलिस में झूठी सूचना भी दी गयी। इस बात की जानकारी भूविस्थापित बेरोजगारों को हुई तब आक्रोश और भड़क उठा और एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।
इस बात की जानकारी जब एसईसीएल अधिकारियों को हुई तो परियोजना अधिकारी सत्यपाल भाटी व अन्य अधिकारी आंदोलन स्थल पहुंच कर बेरोजगार साथियों की बातों को शांतिपूर्ण ढंग से सुनकर उन्हें निराकरण के लिए आश्वस्त किया।

 

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.