July 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा पुलिस के चार दल ने दबिश देकर तीन तलवार सहित शराब का जखीरा किया जब्त

 


कोरबा नगर सिटी कोतवाली पुलिस के चार दल ने कई इलाकों में दबिश दी। इस दौरान तीन तलवार और शराब का जखीरा जब्त किया गया। पुलिस ने कुल 4 कथित आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामले आबकारी एक्ट व आर्म्स एक्ट के दर्ज किये हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार लगातार जिले में पुलिस विभाग द्वारा अपने-अपने मातहत क्षेत्रों में थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में कोतवाली टीआई श्री शर्मा ने 4 विशेष दस्तों का गठन किया। जिसमें प्रथम दस्ते में एएसआई अजय सिंह ठाकुर, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, सुनील सिंह राजपूत द्वितीय दस्ते में एएसआई टंकेश्वर यादव, हमराह आरक्षक भरत यादव, दिनेश श्याम, तीसरे दस्ते में एएसआई अश्वनी वर्मा, हमराह आरक्षक दिलेर सिंह मनहर तथा पवन चंद्रा, चौथे दस्ते में एएसआई सिम्सन मिंज, आरक्षक नवरतन सिंह सिदार तथा दिनेश श्याम को मुखबिर से सूचना मिलने पर तलवार लहराने वाले तीन व्यक्ति तथा एक शराब तस्कर के ठिकाने पर रवाना किया।
बताया जाता है कि उपरोक्त टीम ने रामसागरपारा निवासी अनेक मामलों में वांछित एवं निगरानी बदमाश तथा उसके साथियों को धारदार तलवार लहराते हुए अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा। इन सभी के विरूद्ध कोतवाली के अपराध क्रमांक क्रमश: 571/23, 572/23, 573/23 धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मुखबिर की सूचना पर रामसागरपारा में ही निवासरत निवासी के पास से भारी मात्रा में 480 नग अंग्रेजी तथा देशी शराब जब्त की गई है। इसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 574/23 धारा 34;2, 59 अ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
उपरोक्त सभी कथित आरोपियों को रिमांड पर कोरबा न्यायालय पेश किया जा रहा है। वहीं पुलिस कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई रूपक शर्मा ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.