कोरबा हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के मकान का छज्जा गिरा भरभराकर







बाल-बाल बचे लोग
कोरबा अंचल के रामपुर क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में रहने वाला एक परिवार बाल-बाल बच गया। मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चुका मकान के छत का छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया। मलबा किसी के ऊपर नहीं गिरने से सभी ने राहत की सांस ली।
हादसे के दौरान परिजनों ने घर के बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद काॅलोनी वासियों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है, जिन्होंने हाउसिंग बोर्ड प्रबंधन पर काॅलोनी की सुध नहीं लेने का आरोप लगाया है।





