January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा “आयुष्मान भवः” अभियान के तहत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य मेले का किया जा रहा आयोजन

 

 


स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की स्क्रीनिंग कर निःशुल्क इलाज की सुविधा की जा रही प्रदान
कोरबा  भारत शासन के निर्देशानुसार कोरबा जिला कलेक्टर सौरभ कुमार के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केसरी के नेतृत्व मे जिले में विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन हेतु “आयुष्मान भवः” अभियान का संचालन किया जा रहा है। “आयुष्मान भवः” अभियान के तहत आयुष्मान मेला का आयोजन जिले में दो स्तर पर किया जा रहा है। जिसके प्रथम स्तर पर आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में जैसे एनसीडी/टी.बी./लेप्रोसी तथा मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ आम लोगों को उपलब्ध करायी जा रही है। इसी प्रकार द्वितीय स्तर पर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में साप्ताहिक रूप से मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग, शल्य चिकित्सा, नाक-कान-गला रोग, चर्म रोग तथा दंत चिकित्सक सहित अन्य रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थ चिकित्सकों के माध्यम से मरीजों की स्क्रीनिंग, जाँच एवं आवश्यक स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।
सीएमएचओ ने बताया कि जिले के सभी विकास खंडों के स्वास्थ्य केंद्रों में “आयुष्मान भवः” अंतर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत रानी धनराज कुंवर देवी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 22 सितंबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताड़ी, 27 सितंबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा, 04 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोड़ी-उपरोड़ा, 09 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला, 16 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली तथा 26 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीपका में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की स्क्रीनिंग कर निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने एवं वितरण का कार्य भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि “आयुष्मान भवः” के तहत 02 अक्टूबर को जिले के ग्रामों में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नागरिकों को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं का प्रचार-प्रसार और जानकारी दी जायेगी “आयुष्मान भवः” गतिविधियों के सफल संचालन हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है।
कलेक्टर सौरभ कुमार एवं सीएमएचओ डॉ. केसरी ने जिले के नागरिकों से सभी सामुदायिक सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में “आयुष्मान भवः” कार्यक्रम के अंतर्गत लगने वाले स्वास्थ्य मेला में उपस्थित होकर विशेषज्ञों से स्वास्थ्य जांच कराने की अपील किया है। साथ ही आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों को मेले में भाग लेकर आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया है।

 

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.