कोरबा स्कूल बस और हाईवा की हुई टक्कर में बस चालक, परिचालक घायल







आधा दर्जन स्कूली छात्रों को भी आई मामूली चोटें
कोरबा अंचल के बुधवारी क्षेत्र में स्थित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुधवारी कोरबा की स्कूल बस और हाईवा की टक्कर हो गयी हैं। यह टक्कर रिसदी-नकटीखार मार्ग पर हुई हैं। स्कूल बस और हाईवा की हुई टक्कर में बस चालक राजू सोनी और परिचालक लक्ष्मी राम साहू के घायल हो जाने की जानकारी दी जा रही हैं। बस में सवार लगभग आधा दर्जन से अधिक बच्चे इस दुर्घटना में मामूली घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार स्कूल बस ग्रामीण क्षेत्र से छात्रों को लेने जा रही थी। रिसदी के कुछ बच्चे बस में सवार थे। तभी रिसदी-नकटीखर मार्ग पर स्कूल बस और हाईवा की टक्कर हो गयी। घायल बस के चालक और परिचालक को अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है।
इस घटित घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। जिससे वाहनों की लगी लंबी कतारें लग गई। उक्त दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है पुलिस दोनों ही वाहनों के युक्तायुक्त दस्तावेज और चालकों के लाइसेंसो की सघन जांच-पड़ताल कर रही हैं। स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि यहां अकसर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने शासन-प्रशासन सख्त कदम उठाए।





