सलमा सुल्ताना का मिला नरकंकाल,5 साल पहले हुई थी एंकर की हत्या




कोरबा सलमा की हत्या के बाद पुलिस ने मामले में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था इसके बाद उसके कंकाल की खुदाई न्यायालय की अनुमति से प्रारंभ कराई गई इस मामले में नया मोड़ आया है बताया जा रहा है कि जेसीबी की खुदाई में एक बुरी मिला है जिसमें कथित तौर पर रेशमा के कंकाल हैं इसके अलावा मौके पर लेडीस चप्पल व कान की बाली भी मिली है इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
