January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

मतदाता जागरूकता के लिए किये गए विविध आयोजन

 

 


कोरबा जिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने मतदाता जागरूकता के लिए विविध आयोजन किया।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा व जिला संगठक वाई.के. तिवारी के निर्देशन, प्राचार्य लखन लाल बंजारे के संरक्षण, कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक व शासन-प्रशासन के प्रमुख निर्देशन पर स्विप 2023 मतदाता सूची में नाम जोड़ने व आवश्यक मतदान हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान व विशेष शिविर के मद्देनजर मतदाताओं को अपना नाम अनिवार्य रूप से जोड़ने के लिए प्रश्नोत्तरी क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक कर सूची में नाम जोड़ना है, जिसमें स्वयंसेवक के साथ समस्त छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता निभाई।
क्विज में प्रथम स्थान लकेश्वर श्रीवास, द्वितीय तुलसी पटेल, तृतीय स्थान साहिल नायक ने प्राप्त किया। इसी के साथ विशेष रूप से रैली भी निकाल कर समस्त नागरिकों को विशेष नारा और स्लोगन के माध्यम से पूर्ण रूप से जागरूक किया गया।
इनमें मुख्य रूप से पुरुषोत्तम देवांगन, देवी दयाल सिंह, सेत कुमार सांड, निहारिका इमामुल, जितेंद्र कुमार नेटी, छाया रानी कुर्रे, सुनील कुमार मिश्रा, संजय पांडे, भारती सिंह तोमर, दीपा मरावी, परमेश्वर मराठा, राजेंद्र कुमार कौशिल, वीरेंद्र कुर्रे, रजनीश कुमार पाटनवार, श्यामा मरावी, किरण जांगड़े के साथ स्वयंसेवक वीरेंद्र यादव, साहिल नायक, लकेश्वर श्रीवास, तुलसी पटेल, टीसा मरावी, प्रतीक्षा, भूमिका पटेल, बीना मरावी, आर्यन, अश्वनी कुमार, माहेश्वरी, नरेंद्र, भूपेश, पायल, रिया, सरस्वती पटेल, रितु पटेल, रजनी पटेल, चंद पटेल, निशा पटेल, तोशिका पटेल, दिव्या,सोना, निर्मला, नंदनी ओग्रे, लव कुमार, कृष्णा, विवेक के साथ समस्त छात्र-छात्रा व शिक्षकों के साथ राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना का सराहनीय योगदान रहा।

 

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.