निगम आयुक्त के सख्त निर्देश के बाद जागा नगर पालिक निगम का बिजली अमला







कोरबा जिला नगर पालिक निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश पर नगर पालिक निगम कोरबा के विद्युत विभाग के अमले के द्वारा कुछ स्थलों में स्ट्रीट लाइट व हाई मास्ट लाइट के सुधार, मरम्मत व आवश्यकतानुसार लाइटों को बदलने, नई लाइट लगाने का कार्य निरंतर किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में कोसा बाड़ी, रविशंकर नगर सहित बांकीमोगरा व दर्री जोन में स्ट्रीट लाइटों व हाई मास्ट लाइटों के सुधार मरम्मत के कार्य किए गए।
नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने निगम के विद्युत विभाग के अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए हैं कि जिले में सभी स्थानों की सड़कों पर अंधेरा ना रहे, स्थापित स्ट्रीट लाइट व हाई मास्ट लाइट जले, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित करें। निगम अमले द्वारा विगत दिनों से इस पर लगातार कार्य कर लाइटों के सुधारने व बदलने का कार्य किया जा रहा है।
निगम के सहायक अभियंता राकेश मसीह ने बताया कि इस कड़ी में वार्ड क्रमांक-8 ईमली डुग्गू बायपास रोड, भिलाई खुर्द नंबर-1, वार्ड क्रमांक-32 बालाजी मंदिर रोड, वार्ड क्रमांक-31 झगहरा बस्ती, वार्ड 23 रविशंकर नगर, वार्ड क्रमांक-28 आर.पी. नगर, वार्ड क्रमांक-52 दर्री सहित बांकीमोगरा जोन के विभिन्न भागों में स्ट्रीट लाइट के सुधार व मरम्मत पर कार्य किया गया, साथ ही आवश्यकतानुसार लाइटें बदली गई, उन्होंने बताया कि हाई मास्ट लाइटों का सुधार व मरम्मत का कार्य भी किया गया एवं बंद पड़ी लाइटें जलाई गई।





