कोरबा हर्षोल्लास के साथ युवा शक्ति संघ ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस







कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के दीपका झाबर में 19 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस, युवा शक्ति संघ के तत्वाधान में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, छत्रपाल सिंह कंवर, तुलेश्वर सिंह मरकाम राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी श्रीमती लता कंवर कटघोरा पंचायत अध्यक्ष, गडराज कंवर सरपंच, झाबर सरपंच सहित आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा के संगठन प्रमुख रमेश सिरका, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज, बी.एम. धुर्वे, विक्रम सिंह कंवर, सहित काफी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।





