“अंगाकर रोटी भी चलेगी, पर मतदान नहीं छूटेगा” — नुक्कड़ नाटक और रैली से छात्रों ने जगाई लोकतांत्रिक चेतना, मतदान को बताया सर्वोपरि कर्तव्य






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****//**कोरबा लोकतंत्र की मजबूती में प्रत्येक मतदाता की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए कोरबा जिले में मतदाता जागरूकता का अभियान निरंतर गति पकड़ता जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, कोरबा के निर्देशानुसार 20 से 24 जनवरी तक जिलेभर में स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के अंतर्गत विविध रचनात्मक एवं जनसरोकार से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा के बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का संदेश आमजन तक पहुँचाने के लिए एक प्रेरणादायी एवं प्रभावशाली पहल की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर रानी रोड, पुरानी बस्ती एवं इतवारी बाजार से होते हुए पुराना बस स्टैंड तक पहुँची। रैली में शामिल प्राध्यापकगण, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह और जोश के साथ “पहले मतदान, फिर जलपान”, “अंगाकर रोटी खाएँगे, वोट ज़रूर डालेंगे” जैसे सशक्त नारों के माध्यम से आम नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित करते नजर आए।
रैली के समापन के पश्चात पुराना बस स्टैंड परिसर में बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की संयुक्त टीम द्वारा एक प्रभावी नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बस यात्रियों, वाहन चालकों, दुकानदारों एवं राहगीरों को मतदान के महत्व, लोकतंत्र में नागरिक की भूमिका तथा एसआईआर (Special Intensive Revision) की अनिवार्यता के बारे में सरल, रोचक और भावनात्मक शैली में जानकारी दी गई। नाटक के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि कोई भी परिस्थिति मतदान से बड़ी नहीं हो सकती और प्रत्येक मत देश के लोकतंत्र को मजबूत करने की शक्ति रखता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि कमला नेहरू महाविद्यालय सदैव अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना महाविद्यालय का निरंतर प्रयास है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी दिनों में मतदान जागरूकता, मताधिकार एवं एसआईआर विषयों पर रंगोली, चित्रकला एवं अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर निर्वाचन विभाग के उद्देश्यों के अनुरूप व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में एनएसएस जिला संगठक श्री वाय.के. तिवारी ने भी एसआईआर के उद्देश्य, प्रक्रिया एवं इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग की सक्रिय और जिम्मेदार भागीदारी से ही शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को साकार किया जा सकता है।
कमला नेहरू महाविद्यालय के विद्यार्थियों की यह सराहनीय पहल न केवल प्रेरणास्पद रही, बल्कि यह संदेश भी स्पष्ट रूप से सामने आया कि मतदान कोई विकल्प नहीं, बल्कि प्रत्येक जागरूक नागरिक का अनिवार्य और सर्वोच्च कर्तव्य है।





