January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

पाथा में खेल भावना का महासंग्राम: 53वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन, राल बनी चैंपियन, गुर्रुमुंढ़ा उपविजेता

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ***//कोरबा पोड़ी उपरोड़ा/
विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथा में आयोजित 53वीं राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। तीन दिनों तक चले इस खेल महोत्सव ने पूरे अंचल में खेल उत्साह, अनुशासन और पारंपरिक खेल संस्कृति की अनूठी छटा बिखेर दी।

 

 

प्रतियोगिता में जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से तीन दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल, अनुशासन और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। खचाखच भरे मैदान और जोशीले दर्शकों के बीच खेला गया खिताबी मुकाबला राल एवं गुर्रुमुंढ़ा टीम के बीच हुआ, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद राल टीम ने जीत दर्ज कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
पुरस्कार वितरण
विजेता टीम राल को ₹12,001 नगद एवं शील्ड
उपविजेता टीम गुर्रुमुंढ़ा को ₹7,001 नगद एवं शील्ड
तृतीय स्थान – नवापारा टीम को ₹5,000
चतुर्थ स्थान – मेजबान टीम पाथा को ₹3,001 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
इसके साथ ही सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली प्रथम चारों टीमों को सम्मानित किया गया, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल और उत्साह बढ़ा।
व्यक्तिगत उत्कृष्ट प्रदर्शन को भी मिला सम्मान
प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर, बेस्ट केचर, बेस्ट ऑलराउंडर तथा उत्कृष्ट निर्णायक सहयोग के लिए चयनित प्रतिभागियों को भी विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।
अतिथियों का प्रेरक संदेश
उद्घाटन एवं समापन समारोह में क्षेत्र के जनपद सदस्य, ग्राम पंचायत के वर्तमान व पूर्व सरपंच-उपसरपंच, विद्यालयों के प्रमुख शिक्षकगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनें तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर पुरस्कार व प्रमाण-पत्र वितरित किए और कहा कि जीवन में हार-जीत स्वाभाविक है, जीत में अहंकार और हार में निराशा नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल युवाओं में शारीरिक सुदृढ़ता, अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं, वहीं ग्रामीण अंचलों में ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को मंच मिलता है।
आयोजन की सफलता में इनका रहा अहम योगदान
मंच संचालन में परमेश्वर सिंह, चतुरपाल, हरि सिंह, जितेंद्र पाल, दीपक पटेल सहित अन्य सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वहीं प्रतियोगिता को सफल बनाने में गोवर्धन, अजय, मुकेश, कोषाध्यक्ष प्रदीप श्याम, रमेश, राकेश, धर्मेंद्र, गोलू, दुर्गेश, दिलराखन, कुलदीप, अरुण, आदित्य, आशीष, सूरज, गौरव, उमेश, आयुष, सागर, राहुल, विनोद, अमित, मुकेश, देवेंद्र, कार्तिक सोनी, जयपाल सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।
खेल भावना के संदेश के साथ समापन
तीन दिन तक चले इस राज्य स्तरीय कबड्डी महोत्सव का समापन खेल भावना, अनुशासन और सौहार्द के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.