माँ कोसगाई दाई की असीम कृपा से धनगांव में सजा भव्य सांस्कृतिक महोत्सव 2026, जनपद उपाध्यक्ष कौशिल्या विश्वनाथ कंवर की गरिमामयी उपस्थिति में उभरी ग्रामीण प्रतिभाएं






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****//* कोरबा जिले के ग्राम पंचायत धनगांव (कोसगाईगढ़) में माँ कोसगाई दाई की असीम अनुकंपा से नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर दिनांक 5 जनवरी 2026 को भव्य सांस्कृतिक महोत्सव एवं डांस प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन किया गया। यह आयोजन वर्षों से चली आ रही परंपरा को साकार करता हुआ ग्रामीण संस्कृति, कला और प्रतिभा के सशक्त मंच के रूप में सामने आया, जहाँ ग्रामीण अंचल के कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेश सिंह कंवर, सरपंच ग्राम पंचायत धनगांव उपस्थित रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कौशिल्या विश्वनाथ कंवर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कोरबा, गायत्री मँझवार जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक–02, रफीक मेमन (पप्पू) जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक–07, राममूरत कंवर पूर्व जिला महासचिव छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद कोरबा, हरिशंकर यादव मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी गढ़उपरोड़ा मंडल, उत्तरा सिंह तंवर भाजपा मंत्री गढ़उपरोड़ा मंडल, कृष्णा दास महंत भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी, उपन सिंह कंवर सरपंच ग्राम पंचायत जामबहार, लक्ष्मी सिंह तंवर उपसरपंच पति ग्राम पंचायत धनगांव सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के विधिवत पूजन-अर्चन के साथ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया।
सांस्कृतिक महोत्सव के अंतर्गत डांस, नाटक, गीत, कविता, शायरी एवं हास्य-व्यंग्य जैसी विविध विधाओं में प्रस्तुतियां दी गईं। ग्रामीण प्रतिभाओं ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति, लोक परंपराओं और सामाजिक सरोकारों को मंच पर जीवंत कर दिया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
डांस प्रतियोगिता समिति
अध्यक्ष – शिवराज कंवर
उपाध्यक्ष – सुखदेव देवांगन
सचिव – राजेश कंवर
कोषाध्यक्ष – सुरेश कंवर
मंच संचालन – मणिन्द्र देव, राम सिंह
🛡️ संरक्षण मंडल
आयोजन को सफल बनाने हेतु वरिष्ठजनों एवं जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन एवं संरक्षण प्राप्त रहा, जिनमें प्रमुख रूप से रफीक मेमन, पप्पू खान (जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक–07), लक्ष्मी तंवर (उपसरपंच), अशोक तंवर, जगेश्वरी, राजकुमारी, कुन्ती बाई (पंच), गुरोत्तम देवांगन (रोजगार सहायक), राजु कुमार देवांगन, कंचराम मंझवार (पूर्व सरपंच), जगतराम मंझवार (पूर्व जनपद सदस्य), संतलाल (सचिव), अर्जुनदास, संजय, सुधनवा, चंदनसाय मंझवार (भूतपूर्व सरपंच), जवाहर सिंह तंवर, नारायण सिंह कंवर, रामकुमार, अमृतलाल, राम सिंह, शिवनंदन सहित अन्य गणमान्यजन शामिल रहे।

⚖️ निर्णायक मंडल
प्रतियोगिता का निष्पक्ष एवं पारदर्शी मूल्यांकन
हरिसिंह कंवर (शिक्षक)
शत्रुहन सिंह कैवर्त (शिक्षक)
प्रकाश कंवर (शिक्षक)
🏆 डांस प्रतियोगिता परिणाम
प्रथम पुरस्कार – हमर छत्तीसगढ़ के धरोहर ग्रुप, भंवरखोल
₹7001/- एवं शील्ड
द्वितीय पुरस्कार – नरसिम्हा ग्रुप, मड़वारानी
₹5001/- एवं शील्ड
तृतीय पुरस्कार – वंदेमातरम् ग्रुप, रतनपुर
₹2501/- एवं शील्ड
चतुर्थ पुरस्कार – स्वाग बॉयज ग्रुप, सारंगढ़
₹1001/- एवं शील्ड
अंत में अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी तथा आयोजन समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
सांस्कृतिक महोत्सव 2026 नववर्ष को उल्लास, उमंग और छत्तीसगढ़ी लोक-संस्कृति के रंगों से सराबोर करने वाला यादगार आयोजन सिद्ध हुआ।





