January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

VB-G RAM G जागरूकता अभियान को धार देने भाजपा जिला कोरबा की बड़ी पहल, जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने जिला स्तरीय टोली का किया गठन

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****//    कोरबा VB-G RAM G जागरूकता अभियान को जिले भर में प्रभावी रूप से संचालित करने, संगठनात्मक समन्वय को मजबूत करने तथा कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी जी द्वारा जिला स्तरीय टोली का गठन किया गया है।
यह टोली VB-G RAM G अभियान के तहत जिले के सभी मंडलों, शक्ति केंद्रों एवं बूथ स्तर तक समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सतत संपर्क बनाए रखेगी, जिससे अभियान को जन-जन तक पहुँचाया जा सके।
जिला स्तरीय गठित टोली इस प्रकार है—
संयोजक – श्री चुलेश्वर राठौर
सदस्य – डॉ. पवन सिंह
सदस्य – श्री उमेश सोनी
सदस्य – श्री रामकुमार गभेल
गठित टोली को अभियान के प्रचार-प्रसार, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण एवं फीडबैक तंत्र को मजबूत करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह टीम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर अभियान के उद्देश्यों को स्पष्ट करेगी और संगठनात्मक ढांचे को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी।
संगठन को मिलेगी नई ऊर्जा
पार्टी नेतृत्व ने नवगठित टोली पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा है कि यह टीम VB-G RAM G जागरूकता अभियान को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। साथ ही संगठन के भीतर अनुशासन, समन्वय और सक्रियता को नई दिशा मिलेगी।
भाजपा जिला कोरबा द्वारा गठित यह टोली आगामी दिनों में जिलेभर में अभियान को गति देने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को एकजुट कर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.