खेलो इंडिया अस्मिता वेस्ट जोन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में कोरबा की बेटियों का ऐतिहासिक प्रदर्शन 1 स्वर्ण और 4 कांस्य सहित कुल 5 पदक जीतकर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर किया रोशन






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ***/// कोरबा। भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया – SAI) के मार्गदर्शन में देशभर में खेल प्रतिभाओं की पहचान, प्रशिक्षण और प्रोत्साहन के उद्देश्य से खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न आयु वर्गों और स्तरों पर प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में खेलो इंडिया अस्मिता योजना के तहत देश के अलग-अलग जोनों में महिला एवं बालिका खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
इसी कड़ी में अस्मिता खेलो इंडिया वेस्ट जोन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक इंदौर (मध्यप्रदेश) में किया गया। इस प्रतियोगिता में वेस्ट जोन के अंतर्गत आने वाले मध्य प्रदेश, तेलंगाना, दमन-दीव, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा तथा छत्तीसगढ़ राज्यों की टीमों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ की 68 बालिका एवं महिला खिलाड़ियों ने दिखाई दमखम
उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से कुल 68 बालिका एवं महिला किकबॉक्सरों ने विभिन्न भार वर्गों में हिस्सा लिया। इन खिलाड़ियों ने कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच उत्कृष्ट तकनीक, अनुशासन और जुझारूपन का परिचय देते हुए राज्य का प्रतिनिधित्व किया।

प्रतियोगिता के दौरान विशेष रूप से कोरबा जिले की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी, कोरबा में प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने कौशल और मेहनत के बल पर पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया।
सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने जीते 5 पदक
प्रतियोगिता में हर्षिता यादव ने अपने वजन वर्ग में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हर्षिता ने फाइनल मुकाबले में शानदार तकनीक, संतुलन और आक्रामक रणनीति का परिचय देते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित किया।
वहीं लोकिता चौहान, नाफिया सिद्दीकी, श्रेया लक्ष्मी साहू एवं कर्रा तेजस्विनी ने कड़े मुकाबलों में साहसिक प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अर्जित किए। इस प्रकार कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने कुल 1 स्वर्ण एवं 4 कांस्य सहित 5 पदक जीतकर जिले का नाम प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।
अन्य खिलाड़ियों ने भी दिखाया शानदार खेल
पदक के अतिरिक्त दिव्या कर्ष, कृति शर्मा, मानसी यादव, नूतन तिवारी, सिद्धि सिंह सोनवानी, वी. संभवी, वी. ज्ञानवी, अंशिका चन्द्रा एवं माही जायसवाल ने भी अपने-अपने भार वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबलों को रोमांचक बनाया। इन खिलाड़ियों ने भले ही पदक न जीते हों, लेकिन उनके खेल ने यह स्पष्ट कर दिया कि कोरबा जिले में किकबॉक्सिंग की प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन, मिलेगा नगद पुरस्कार
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री तारकेश मिश्रा तथा महासचिव श्री आकाश गुरुद्वान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विजयी खिलाड़ियों का चयन मार्च 2026 में चेन्नई में आयोजित होने वाली अस्मिता खेलो इंडिया राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

इसके साथ ही चयनित खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI), भारत सरकार द्वारा नगद पुरस्कार राशि से भी सम्मानित किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होंगे।
खेल संघों, प्रशिक्षकों और खेलप्रेमियों ने दी शुभकामनाएं
इस शानदार उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री छगन लाल मूंदड़ा, संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री तारकेश मिश्रा, महासचिव श्री आकाश गुरुद्वान, जिला खेल अधिकारी श्री दीनू पटेल, सहायक खेल प्रभारी श्री आर. के. साहू, क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष श्री बलराम विश्वकर्मा, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की डायरेक्टर श्रीमती प्रीति मिश्रा, ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारीगण ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी।
वरिष्ठ किकबॉक्सिंग खिलाड़ी प्रभात साहू, अंकुश लाल यादव, शुभम यादव, मयंक डडसेना, जुनैद आलम, रितेश सहा, रमेश साहू, अशोक साहू, प्रतिभा राय, रेहाना फातिमा, सुयश नामदेव, जगदीश यादव सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमियों ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कोरबा जिले में किकबॉक्सिंग खेल को मिल रही नई पहचान
खेलो इंडिया अस्मिता प्रतियोगिता में मिली यह सफलता न केवल खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह कोरबा जिले में किकबॉक्सिंग खेल के बढ़ते स्तर और बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था का भी प्रमाण है। यह उपलब्धि आने वाले समय में जिले के अन्य युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।





