January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

वीर बाल दिवस पर साहस, त्याग और धर्मनिष्ठा का स्मरण, कमला नेहरू महाविद्यालय में हुआ भावपूर्ण आयोजन

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****// कोरबा कमला नेहरू महाविद्यालय, कोरबा में शुक्रवार को वीर बाल दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। यह आयोजन राष्ट्रधर्म, साहस, त्याग और सर्वधर्म समभाव जैसे मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश देने वाला रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि कोई भी व्यक्ति तब महापुरुष बनता है, जब वह अपने कार्यों से समाज को नई दिशा और आदर्श प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस हमें आस्था, साहस, त्याग और सर्वधर्म समभाव को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है, ताकि हमारा आचरण समाज के लिए मार्गदर्शक बन सके।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित एनएसएस जिला संगठक श्री वायके तिवारी ने वीर बाल दिवस के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन बलिदान को नमन करने का दिन है। उन्होंने सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों — बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी — की अद्भुत वीरता, साहस और धर्मनिष्ठा को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। उन्होंने कहा कि बाल अवस्था में भी इन वीर साहिबजादों ने मुगलों के प्रलोभन और अमानवीय प्रताड़नाओं के सामने झुकने के बजाय धर्म और सत्य की राह को अपनाए रखा, जो आज भी संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द माधव उपाध्याय ने वीर बाल दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और इसके सामाजिक संदेशों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन में नैतिक मूल्यों, राष्ट्रभक्ति और साहस को अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे दिवस युवाओं के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ स्वयंसेवक देवांश तिवारी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एनएसएस जिला संगठक वायके तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द माधव उपाध्याय, गोपाल शर्मा, अशोक सोनी, अमृत कुमार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत “वंदे मातरम्” के सामूहिक गान के साथ किया गया, जिससे संपूर्ण परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.