January 21, 2026

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

अटल चौक चैतमा में भाजपा मंडल चैतमा ने श्रद्धा व भव्यता के साथ मनाई भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/  चैतमा। भारतीय जनता पार्टी मंडल चैतमा द्वारा चैतमा बासटाल स्थित अटल चौक में भारत रत्न, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारतीय राजनीति के युगपुरुष श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती अत्यंत उत्साह, श्रद्धा एवं गरिमामय वातावरण में मनाई गई। यह आयोजन अटल स्मृति वर्ष (जन्म शताब्दी वर्ष) के अंतर्गत देशभर में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने अटल जी के दूरदर्शी नेतृत्व, सुशासन, राष्ट्रीय एकता, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं सर्वांगीण विकास की विचारधारा को स्मरण करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सिद्धांतों और मूल्यों का प्रेरक उदाहरण है।

 

 

अटल जी की ओजस्वी कविताएँ, उनकी उदार राजनीतिक सोच तथा “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” का मूल मंत्र आज भी प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के लिए पथप्रदर्शक है। सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत का उनका सपना आज नई ऊर्जा के साथ साकार हो रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष श्री बृजेश यादव, चिकित्सा प्रकोष्ठ सह संयोजक डॉ. लक्ष्मी नारायण जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री शुकालू प्रजापति, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री कृष्णा यदु, जनपद उपाध्यक्ष श्री दिलहरन कश्यप, महामंत्री श्री रामनाथ कश्यप, श्री शिव पटेल, मंडल मंत्री श्रीमती रंजिता अनंत, श्रीमती प्रभा राजपूत, श्री जयराम यादव, उपसरपंच श्री हरप्रसाद पाटले एवं मंडल उपाध्यक्ष श्री कैलाश उईके की गरिमामयी उपस्थिति रही।
साथ ही श्री गोपी कश्यप, श्री संदीप प्रजापति, श्री मिथुन यादव, श्री शिव शंकर पटेल, श्रीमती पटेल, श्री किताब सिंह, श्री जय कश्यप, श्री दिलभरत, श्री हेमलाल यादव, श्री पप्पू निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा के उत्साही कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे श्रद्धाभाव के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का समापन अटल जी के आदर्शों को आत्मसात करने एवं राष्ट्रहित में समर्पित भाव से कार्य करने के संकल्प के साथ किया गया।
🙏 भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को शत-शत नमन। 🇮🇳

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.