December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

बालको की सामाजिक जिम्मेदारी का अनुकरणीय उदाहरण: 220 से अधिक रक्तदाताओं के सहयोग से मेगा रक्तदान शिविर संपन्न

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/बालकोनगर, 12 दिसंबर 2025।
वेदांता समूह की प्रमुख इकाई भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कोरबा के सहयोग से बालको अस्पताल परिसर में एक भव्य मेगा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। इस मानवीय पहल में बालको के कर्मचारियों, व्यवसायिक साझेदारों, उनके परिजनों तथा आसपास के क्षेत्रों से आए नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। शिविर के दौरान 220 से अधिक स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर ज़िले के ब्लड बैंक की क्षमता को उल्लेखनीय रूप से सुदृढ़ किया।
इस रक्तदान शिविर का प्रमुख उद्देश्य थैलेसीमिया, सिकल सेल डिज़ीज़, कैंसर पीड़ितों, सड़क दुर्घटना के घायलों, मातृत्व संबंधी जटिलताओं तथा हीमोफीलिया जैसे रक्तस्रावजनित रोगों से जूझ रहे मरीजों के लिए समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा। इसके साथ ही लोगों को स्वैच्छिक एवं नियमित रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में एकत्रित की गई सभी रक्त यूनिट्स का आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण कर उन्हें शासकीय मेडिकल कॉलेज, कोरबा के ब्लड बैंक में सुरक्षित रूप से संग्रहित किया जाएगा, जहाँ से इन्हें जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर बालको की सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि, “समुदाय को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना बालको के विकास कार्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। हमारा मानना है कि स्वस्थ समाज ही प्रगति की मजबूत नींव रखता है। इस प्रकार के सामूहिक प्रयास न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व को सशक्त बनाते हैं, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षा का आधार भी बनते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि शिविर में लोगों की व्यापक भागीदारी यह दर्शाती है कि उद्योग और समाज मिलकर बड़े मानवीय उद्देश्यों को सफल बना सकते हैं।
बालको की इस पहल की सराहना करते हुए जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, कोरबा के नोडल अधिकारी डॉ. रविकांत सिंह राठौर ने कहा कि, “स्वैच्छिक रक्तदान आपातकालीन स्थितियों के साथ-साथ दीर्घकालिक उपचार के लिए भी पर्याप्त रक्त भंडार बनाए रखने में अत्यंत आवश्यक है। बालको द्वारा आयोजित यह शिविर न केवल रक्त उपलब्धता बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ है, बल्कि समाज में जागरूकता और प्रेरणा का माध्यम भी बना है। आज दान की गई प्रत्येक यूनिट किसी न किसी मरीज के लिए जीवनदायिनी होगी।”
सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने निरंतर प्रयासों के तहत बालको ने वित्त वर्ष 2025 में अब तक 2 लाख से अधिक लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया है। प्रोजेक्ट आरोग्य के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, पोषण कार्यक्रमों एवं एचआईवी जागरूकता अभियानों के जरिए लगभग 76,000 लोगों तक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाई गईं। वहीं, मोबाइल हेल्थ वैन (एमएचवी) के माध्यम से 70 से अधिक समुदायों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाएँ दी जा रही हैं, जिससे 23,000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं।
इसके अतिरिक्त, बालको मेडिकल सेंटर, जो कि 170-बेड की अत्याधुनिक कैंसर देखभाल सुविधा है, वर्ष 2018 से अब तक 60,000 से अधिक मरीजों को सेवाएँ प्रदान कर चुका है। वहीं, बालको अस्पताल, 120-बेड वाला बहु-विशेषज्ञता स्वास्थ्य केंद्र, 80 से अधिक चिकित्सकों एवं 110 से अधिक सहायक स्टाफ की टीम के सहयोग से प्रतिवर्ष लगभग 1.8 लाख लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करा रहा है।
मेगा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि बालको न केवल औद्योगिक विकास, बल्कि सामाजिक सरोकार और मानवीय मूल्यों को भी समान प्राथमिकता देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.