कोरई देवरी को मिला नया विकास उपहार — विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया आधुनिक सामुदायिक भवन का लोकार्पण, ग्रामीणों में उत्साह






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा/कोरई देवरी।
गांव की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हो गई, जब विधायक निधि से निर्मित आधुनिक सामुदायिक भवन का लोकार्पण विधायक श्री प्रेमचंद पटेल द्वारा किया गया। यह नया भवन न केवल सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा, बल्कि युवाओं, महिलाओं के समूहों व जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन के लिए भी एक मजबूत आधार सिद्ध होगा।
लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचकर विधायक श्री पटेल ने कहा कि कोरई देवरी के लोगों की सुविधा के लिए यह भवन एक बहुउद्देश्यीय मंच का काम करेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस भवन का निर्माण कराया गया है, जिससे गांव में बड़े आयोजन, सामुदायिक बैठकें, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सरकारी योजनाओं की गतिविधियाँ सहजता से की जा सकेंगी।

कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की सहभागिता
कार्यक्रम में भाजपा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। मुख्य रूप से उपस्थित रहे—
भाजपा जिला महामंत्री श्री संजय शर्मा
पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष श्री रघुराज उइके
मंडल अध्यक्ष जवाली श्री श्रवण तंवर
ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच श्री शिवलाल कंवर
जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री भुवनपाल सिंह
पंच श्रीमती अंजू बिंझवार, श्रीमती सावित्री बाई बिंझवार
भाजपा जवाली मंडल महामंत्री श्री महेंद्र यादव
मन्नू राठौर, विधायक प्रतिनिधि श्री मोहनदास महंत
गुलाबदास, रविशंकर यादव, शिव नारायण यादव, गोपीराम यादव, राम सिंह, दुकालूराम, रूपेश दीक्षित,
मनदीप जायसवाल, भारत सिंह, बजरंगदास, दिलबोधन सिंह, मनोज यादव, बनवाली प्रजापति,
हर्ष चौहान, बलवीर सिंह कंवर
सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
ग्रामीणों में खुशी, भविष्य की उम्मीदें मजबूत
लोकार्पण के दौरान ग्रामीणों ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि इस भवन के बन जाने से अब गांव में किसी भी बड़े आयोजन, बैठक या सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग से स्थान की कमी नहीं होगी। युवाओं और महिलाओं के लिए यह भवन विशेष रूप से उपयोगी साबित होगा, क्योंकि यह विभिन्न गतिविधियों का केंद्र बनने जा रहा है।
विधायक ने सुने सुझाव, दिया विकास का भरोसा
विधायक श्री पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनके सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना एवं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आवश्यकतानुसार और भी विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे।





