नीलकंठ इन्फ्रा माइनिंग व स्थानीय युवाओं के बीच विवाद गहराया—फर्जी FIR व भ्रामक प्रचार के आरोपों से कुसमुंडा क्षेत्र में तनाव






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा, 07 दिसंबर 2025। कुसमुंडा क्षेत्र में शनिवार सुबह स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब स्थानीय बेरोजगार युवाओं ने नीलकंठ इन्फ्रा माइनिंग लिमिटेड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी ने उनके खिलाफ फर्जी FIR दर्ज कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया है। युवाओं ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा जानबूझकर भ्रामक रिपोर्ट तैयार कर उन्हें अराजक तत्व के रूप में पेश किया जा रहा है।
युवाओं ने बताया कि कंपनी की ओर से दर्ज कराई गई FIR में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोग सुरक्षा गेट तोड़कर कैंप में घुसे और कर्मचारियों से मारपीट की। जबकि आंदोलनरत युवाओं का कहना है कि उनका विरोध पूर्णतः शांतिपूर्ण और गैर-उग्र था। उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो किसी प्रकार की तोड़फोड़ की गई और न ही किसी कर्मचारी से दुर्व्यवहार हुआ। उनका आरोप है कि कंपनी रोजगार संबंधी सवालों से बचने और विरोध की आवाज दबाने के लिए झूठी शिकायत का सहारा ले रही है।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना से जुड़े युवाओं ने बताया कि वे केवल स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग कर रहे थे। उनका कहना है कि कंपनी वास्तविक स्थिति छिपाकर अपने हित में माहौल बनाने के प्रयास में आंदोलनकारी युवाओं को अपराधी साबित कर रही है।
उधर, कंपनी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुछ युवाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति ना बने और माहौल शांत बना रहे।
स्थानीय युवाओं ने आरोप लगाया कि नीलकंठ इन्फ्रा माइनिंग लिमिटेड नियमों के अनुरूप रोजगार देने का दावा करती है, लेकिन जमीनी हकीकत पूरी तरह अलग है। उनका कहना है कि कंपनी अपनी छवि बचाने के लिए भ्रामक सूचनाएँ फैला रही है और विरोध को दबाने का प्रयास कर रही है।
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बयान लेने के बाद मामले की जांच में जुटी है। स्थिति पर प्रशासन की पैनी निगाह बनी हुई है।





