घंटाघर कोरबा में सिद्धार्थ लोक कल्याण समिति ने मनाया बाबा साहेब अंबेडकर स्मृति दिवस, केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने की प्रतिमा पर माल्यार्पण






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा, 06 दिसंबर 2025।
घंटाघर स्थित बाबा साहेब अंबेडकर मूर्ति स्थल पर सिद्धार्थ लोक कल्याण समिति द्वारा आज विश्व रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा, सम्मान और सामाजिक एकता का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन, जनप्रतिनिधि एवं विविध संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण एवं मोमबत्ती प्रज्ज्वलन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात मंत्री जी ने मोमबत्ती जलाकर उन्हें विनम्र स्मरण किया।
सिद्धार्थ लोक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि श्री लखन लाल देवांगन का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर कई प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से—
कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन
पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन
पार्षद श्री मुकुंद सिंह कंवर
श्री गोपाल ऋषि भारती
तथा समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं नागरिक बड़ी संख्या में शामिल रहे।
सामाजिक एकता और प्रेरणा का संदेश
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज में समानता, न्याय और मानवाधिकारों की अलख जगाई। उनकी शिक्षाएँ आज भी समाज को दिशा देती हैं।
यह आयोजन समाज में भाईचारे और संवैधानिक मूल्यों के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा।





