कोरबा में विकास की नई उड़ान: डीएमएफ शासी परिषद् ने करोड़ों के कार्यों को दी स्वीकृति, शिक्षा–स्वास्थ्य–सड़कों को मिलेगा नया आयाम






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/कोरबा, 06 दिसंबर 2025।
जिला खनिज संस्थान न्यास (DMF), जिला कोरबा की शासी परिषद् की महत्वपूर्ण बैठक आज सम्पन्न हुई, जिसमें जिले में विभिन्न विकास कार्यों के लिए व्यापक स्वीकृतियाँ प्रदान की गईं। यह निर्णय कोरबा जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
इस अवसर पर जिलेवासियों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति डीएमएफ फंड के व्यापक अधिकार प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में डीएमएफ से विकास कार्यों को नई गति एवं सशक्त दिशा मिल रही है।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि
बैठक में—
मंत्री श्री लखन लाल देवांगन
कलेक्टर कोरबा
विधायक श्री प्रेमचंद पटेल
विधायक श्री तुलेश्वर मरकाम
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन सिंह
नगर निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत
सहित शासी परिषद् के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।
स्वीकृत प्रमुख विकास कार्य
सड़क और आधारभूत संरचना
कोरबा शहर की सभी प्रमुख सड़कों का डामरीकरण कार्य
सुनालिया पुल का निर्माण (9 करोड़ रुपये)
हसदेव नदी (सर्वमंगला मंदिर तट) पर रपटा निर्माण
कचन्दी नाला, बालको रिंग रोड पर हाई लेवल ब्रिज एवं अप्रोच रोड
झगहरा–कोरकोमा से चचिया मार्ग (24 किमी) – 29.81 करोड़
जमनीपाली–गजरा मार्ग 5 किमी – 2.13 करोड़
शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा निवेश
142 प्राथमिक एवं मध्य शालाओं के नवीन भवन निर्माण
10 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण

कोरबा नगर निगम क्षेत्र के 71 शासकीय स्कूलों में किचन शेड निर्माण
निगम क्षेत्र के स्कूलों में बालक–बालिका शौचालय निर्माण
खेल और सामुदायिक विकास
कोरबा नगर निगम क्षेत्र में बालिका खेल परिसर (10 करोड़ रुपये)
सौर ऊर्जा व पर्यावरण
50 शासकीय आश्रमों एवं छात्रावासों में सोलर पावर प्लांट स्थापना
शहरी सुविधाएँ
बालको कूलिंग टॉवर से ढेगूरनाला तक नाला निर्माण
विकास की नई दिशा
इन स्वीकृतियों से—
सड़कों और कनेक्टिविटी में विस्तार,
शिक्षा संस्थानों का आधुनिककरण,
शहरी जल–निकासी एवं सार्वजनिक सुविधाओं में मजबूती,
खेल एवं ऊर्जा दक्षता में बढ़ोतरी,
तथा समग्र जिला विकास को नई धार मिलेगी।
यह निर्णय कोरबा को विकास की नई उँचाइयों तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगा।





