भाजयुमो का आज निकलेगा विशाल तिरंगा मार्च सरदार पटेल जयंती पर आयोजित यूनिटी मार्च से शाम को रायपुर लौटेगी 75 सदस्यीय टीम






त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/ रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सरदार 150# यूनिटी मार्च में शामिल छत्तीसगढ़ की 75 सदस्यीय टोली आज शाम को रायपुर लौटेगी। प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिहा के नेतृत्व में यह टीम महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात होते हुए केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की ऐतिहासिक यात्रा पूर्ण कर रही है।
इस यात्रा के दौरान युवा मोर्चा की टीम ने ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के संदेश को जन-जन तक पहुँचाते हुए विभिन्न राज्यों में युवाओं के साथ संवाद स्थापित किया। ‘नर्मदा प्रवाह’ शीर्षक से शुरू हुई यह यात्रा महाराष्ट्र के नागपुर से प्रारंभ होकर मध्यप्रदेश के बैतूल और इंदौर, तथा गुजरात के दाहोद व बड़ोदरा से होते हुए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुँची।
टीम की छत्तीसगढ़ वापसी पर भाजयुमो द्वारा आज शाम 4:00 बजे राजधानी रायपुर में विशाल तिरंगा मार्च निकाला जाएगा। यह भव्य मार्च रायपुर रेल्वे स्टेशन से प्रारंभ होकर फाफाडीह चौक, मौहदा पारा होते हुए जय स्तंभ चौक पर संपन्न होगा।
युवा मोर्चा ने सभी कार्यकर्ताओं, युवाओं और राष्ट्रभाव से ओत-प्रोत नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस तिरंगा मार्च में शामिल होकर देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव के संकल्प को और अधिक मजबूत करें।





