December 22, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कोरबा में आज होगा भव्य वॉकथॉन : स्वस्थ जीवनशैली अपनाने नागरिकों से अपील

 

त्रिनेत्र टाइम्स कोरबा ****/   कोरबा। शहर में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज रविवार सुबह 7 बजे घंटाघर चौक से न्यू कोरबा हॉस्पिटल तक भव्य वॉकथॉन-2025 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर शहरभर में उत्साह है तथा बड़ी संख्या में नागरिकों के शामिल होने की उम्मीद है।
न्यू कोरबा हॉस्पिटल के ग्रुप निदेशक डॉ. शोभराज चंदानी ने कहा कि “स्वस्थ समाज की नींव स्वस्थ व्यक्ति से ही रखी जाती है।” उन्होंने कोरबावासियों से परिवार सहित वॉकथॉन में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि यह पहल प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जीवनशैली में नियमित शारीरिक सक्रियता को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।
डॉ. चंदानी ने बताया कि वॉकथॉन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, सकारात्मक जीवनशैली को अपनाना और रोजमर्रा की जिंदगी में सक्रियता बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम के समापन पर न्यू कोरबा हॉस्पिटल में प्रतिभागियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच—शुगर, बीपी एवं जनरल एक्ज़ामिनेशन—की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
आयोजकों ने बताया कि इस वॉकथॉन को सफल बनाने के लिए नागरिकों की अधिकतम सहभागिता ही इसकी वास्तविक शक्ति है। विशेष रूप से, सबसे पहले पहुंचने वाले 300 प्रतिभागियों को आकर्षक टी-शर्ट प्रदान की जाएगी, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह और अधिक बढ़ गया है।
शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और युवा समूहों ने भी इस पहल के प्रति समर्थन जताते हुए आम नागरिकों से इसमें शामिल होकर कोरबा को ‘फिट शहर’ बनाने में योगदान देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.