सरपंच ,सचिव एवं व्यापारी की मिलीभगत…बिना जीएसटी बिल का हो रहा उपयोग……नहीं दे पाऊँगा आपको जानकारी मैं -करीगाँव सचिव





इंडिया24टुडे वेबडेस्क।
देवेन्द्र रात्रे
मालखरौदा। सरकारी कामो में खर्च की जाने वाले राशी में अफरा तफरी करने की नीयत से सरपंच, सचिव व्यापारीयों से मिलकर बिना जीएसटी बिल का उपयोग कर अवैध कमाई में जुट गए है। जांजगीर चाम्पा जिले के मालखरौदा ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करिगावं का है जहां 14 वे वित्त की राशि से ग्राम विकास के नाम पर खर्च करने के बहाने सरपंच सचिव एवं व्यापारी मिल कर अवैध कमाई करने में लगें है मालखरौदा के एक व्यापारी चन्द्रा हार्डवेयर से ग्राम पंचायत करिगांव के सचिव एवं सरपंच ने 3 बिल पर एक लाख रुपए की सामग्री खरीदी की।

आपको बता दे एक लाख की खरीदारी में जो बिल लगाया वह बिना जीएसटी का है। और तीनों बिल एक ही तारीख को जारी किया गया है। इससे साफ साफ समझा जा सकता है कि ग्राम विकास के नाम पर लाखों की खरीदी में बिना जीएसटी बिल लगाकर सरपंच ,सचिव एवं व्यापारी मालामाल हो रहे है।

ले सकते है हम समान बिना GST के समान- करिगांव सचिव
मामले को लेकर जब ग्राम पंचायत करिगांव सचिव से बात किया गया तो उनका कहना है कि हम बिना GST के भी समान ले सकते है लेकिन आपको बता दे कि यह नियम के खिलाफ है बिना GST के लाखों का समान नहीं लिया जा सकता है लेकिन ग्राम पंचायत करिगांव के सरपंच सचिव नियम को दरकिनार करते हुए पंचायत मे बिल लगया गया है

