February 8, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

India.24today

एंकर परिचय- नमस्ते और इंडिया24 टुडे में आपका स्वागत है मैं हरिश निराला हूं।
बुलेटिन के साथ शुरू करने से पहले मैं अपने सभी दर्शकों से अपील करना चाहता हूं कि वे चल रहे कोविड -19 महामारी से सुरक्षित रहें, फेस-मास्क पहनना याद रखें और नियमित रूप से अपना हाथ और चेहरा धोएं और यह सुनिश्चित करें कि जब भी आप बाहर कदम रखें तो आप शारीरिक दूरी बनाए रखें।  याद रखें कि हम अभी भी महामारी के बीच में हैं और इसे हराने के लिए ये सरल सावधानियां ही हैं।

और अब दिन की सुर्खियों में आते हैं..
(संगीत बजता है … और बुलेटिन के अंत तक जारी रहता है)
बुलेटिन

1 दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 213 नए मामले

2 दिल्ली में अब कोरोना की तीसरी लहर का डर, ऑक्सीजन के 22 प्लांट चालू: केजरीवाल

3 Reliance Jio ने जारी किए 5 नए प्लान, जानिए इनके फायदे

4 पीएम मोदी थोड़ी देर में G7 शिखर सम्मेलन को करेंगे संबोधित

5 बिहारः सहरसा में 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई

6 यूपी-एमपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी झमाझम बारिश

7 104 साल की ‘अम्मा’ के आगे कोरोना वायरस भी गया हार

अब खबर विस्तार से

1.दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 213 नए मामले सामने आए हैं, जोकि पिछले लगभग 3 महीनों में कोरोना के मामलों की सबसे कम संख्या है। नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 14,30,884 हो गए हैं। इस दौरान राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण 28 लोगों की मौत हुई है, जिसके साथ दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24,800 हो गई है।

2.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर का डर है। दूसरी लहर में दिल्ली में ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ गई थी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अबतक 22 ऑक्सीजन प्लांट चालू किए जा चुके हैं जबकि तीन ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक भी तैयार कर लिए गए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 9 अस्पतालों में लगे 22 नए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम में ये बातें कही

3. 247 रुपये कीमत वाले प्लान में बिना किसी डेली लिमिट के 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 25जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 447 रुपये वाले प्लान में 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ 50जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा 597 रुपये में 90 दिन की वैलिडिटी के साथ 75जीबी डेटा दिया जा रहा है। वहीं 2397 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी के साथ 365जीबी डेटा मिलेगा।

4.पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करने वाले हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी को सम्मेलन में आने का न्योता दिया था लेकिन कोरोना वायरस के चलते पीएम मोदी ने यूके की यात्रा को टाल दिया था। गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि पीएम मोदी 12 और 13 जून को वर्चुअली G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

5.सहरसा। बिहार के सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। सहरसा बस्ती में स्थित ईंट भट्ठे पर चिमनी के लिए खोदे गए गड्ढे में नहाने गए पांच लड़कों की डूबने से मौत हो गई। वहीं पांचों बच्चों की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक बच्चों की उम्र आठ से 12 साल के बीच की बताई जा र

6.दक्षिणी राज्यों से होते हुए मानसून ने महाराष्ट्र के बाद अब बिहार में भी दस्तक दे दी है। शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में जमकर बारिश हुई और मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक इसी तरह की झमाझम की उम्मीद जताई है। वहीं, शनिवार को जारी वेदर रिपोर्ट में मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने के आसार नहीं है।

7 104 वर्षीय जानकियाम्मा को परियाराम मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमसीएच) में भर्ती करवाया गया था। उस वक्त कोरोना की वजह से उनका ब्लड ऑक्सीजन लेवल काफी ज्यादा गिरा हुआ था। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. के सुदीप ने कहा कि 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को खतरा बहुत रहता है, जबकि जो महिला भर्ती हुई थीं उनकी उम्र 104 साल के आसपास थी।7.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.