18+ वेक्सीन का पहला डोज युवाओं में दिखा उत्साह,युवा कांग्रेस सरिया के ब्लॉक संयोजक ने की लोगो से ये अपील!!!पढ़िये ये खबर
ग्राम पंचायत बरगांव में पँचायत पदाधिकारियों के जागरूकता से अब गांव के युवाओं में दिखा उत्साह
साल्हेओना।बहुत ही लम्बे समय से युवा वर्ग के इंतजार के बाद ग्राम पंचायत बरगांव में 18 + वेक्सीन का पहला डोज स्वास्थ्य केंद्र साल्हेओना में लगाया जा रहा हैं। ग्राम बरगांव के चौपाल में स्वास्थ्य केंद्र साल्हेओना के नर्स नीरा साहू के द्वारा युवा वर्ग 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को कोविड वेक्सीन का पहला डोज लगाया गया।वही युवा कांग्रेस सरिया के ब्लॉक संयोजक का कहना है कि यह कोरोना वेक्सीन कोविड की सुरक्षा के लिए स्वयं वेक्सीन लगवाते हुए युवा वर्ग को लगवाने हेतु प्रेरित भी किये।और कहा कि यह कोविड वेक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है लाभदायक है इसलिए निर्भीक निडर होकर बेझिजक वेक्सीन लगवाये।इसी तरह ग्राम सरपंच दिगम्बरी भुवनविजय मालाकार व सचिव अभिमन्यु पंच लोगो ने भी ग्राम देहात में युवाओं की अभिरुचि हेतु आगे आकर समझाइस देते हुए की यह काफी सुरक्षित है सभी लगवाएं। और युवाओं में वेक्सीन लगवाने काफी उत्साह देखने को मिला वेक्सीन लगवाने सामने आए रुचि दिखाए और इसी तरह से बरगांव में 21 युवाओं को और स्वास्थ्य केंद्र साल्हेओना ,मानिकपुर के 79 युवाओं को वेक्सीन कुल मिलाकर आसपास के 100 युवाओं को वेक्सीन लगाया गया युवा वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिला।ब्लाक संयोजक गुलशन मालाकर ने सभी युवाओं साथियो से निवेदन है कि बिना भ्रम पाले कोविड का टीका अवश्य लगवाएं।