March 14, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

छ.ग.टीचर्स एसोसिएशन ने स्व.पारसनाथ नायक स्व.डॉ शक्राजीत नायक स्व. दिलीप पटेल  स्व. लखीराम साहू  को उनके गृह निवास जाकर किया श्रद्धांजली अर्पित।

1 min read

इंडिया24टुडे वेबडेस्क।

हरिश निराला। रायगढ़। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ का प्रतिनिधि पदाधिकारी गण आज बरमकेला विकासखंड के दिवंगत शिक्षक साथियों को उनके गृह गाँव जाकर शोक व्यक्त कर परिजनों को ढांढस बंधाकर श्रद्धांजली अर्पित किया।

स्व. पारसनाथ नायक को श्रद्धांजली-

छ ग टीचर्स एसोसिएशन बरमकेला के तहसील अध्यक्ष श्री पारसनाथ नायक व्याख्याता शा उ मा वि तौसीर बरमकेला का कोरोना से दुःखद निधन हो गया , आज उनके गृहग्राम तौसीर जाकर उनके तस्वीर पर दीप जलाकर , फूल अर्पित कर शिक्षकों की ओर से श्रद्धांजली दी गई। उनके पुत्र विवेक नायक भुवनेश्वर ओडिशा में MBBS अध्ययनरत ,पुत्री लिली नायक CIMS बिलासपुर में MBBS अध्ययनरत को ढांढस बंधा कर पिता के स्वप्नों को पूर्ण करने माता का ध्यान रखने कहा गया। ईश्वर से प्रार्थना कर मौन श्रद्धांजली दी गई।

स्व. दिलीप पटेल को श्रद्धांजली-

हमारे शिक्षाकर्मी संघ के पूर्व साथी व वर्तमान में सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश महासचिव श्री दिलीप पटेल सहायक शिक्षक का कोरोना से हृदय विदारक दुःखद निधन हुआ है। उनके गृह झनकपुर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सबसे दुःखद बात यह है कि उनके पिता व उनके दीदी का भी निधन कोरोना से हुआ है। अत्यंत गमगीन भावुक होकर उन तीनो को श्रद्धांजलि अर्पित कर भाभी जी ,उनके दोनों बच्चों को ढांढस बंधाया।

अगर भगवान से मुलाकात होती तो इस दुःख का कारण जरूर पूछते

सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति को लेकर स्व दिलीप पटेल मुख्यमंत्री डेलिगेशन में कई बार जा चुके थे। बहुत ही संघर्षशील , व्यवहार कुशल नेतृत्व के अचानक चले जाने से न केवल रायगढ़ जिले बल्कि प्रदेश में भी एक रिक्तता आ गई है।

पूर्व सिंचाई मंत्री स्व.डॉ शक्राजीत नायक को श्रद्धांजली

रायगढ़ विधायक श्री प्रकाशनायक एवं जिलापंचायत सदस्य श्री कैलाश नायक के पिता जननेता स्व.डॉ शक्राजीत नायक के आज सीमित दशकर्म कार्यक्रम पश्चात उनके गृहगाँव नवापाली बरमकेला जाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके शिक्षा , शैक्षिक कर्म , विधायक व सिंचाईमंत्री के कार्यकाल को स्मरण की गई।
शिक्षाकर्मी आंदोलन में उनकी जिला पंडाल पर उपस्थिति मुख्यमंत्री से मांग के समर्थन में फोन करना , शिक्षाकर्मी से प्रधानपाठक पदोन्नति आदेश जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के गेट में धरना देकर आधी रात को आदेश जारी कराना , कार्यों को स्मरण किया गया।

स्व. लखीराम साहू को श्रद्धांजलि

श्री सी.एस. साहू प्रधानपाठक निवासी बोइरडीह के पिता श्री लखीराम साहू (पूर्व तहसील अध्यक्ष, तहसील साहू संघ बरमकेला एवं क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक ) का कोरोना से निधन हो गया है। घर कन्टेनमेंट जोन होने पर द्वार से मिलकर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री बिनेश भगत प्रदेश संगठन सह सचिव  नेतराम साहू जिलाध्यक्ष श्री भोजराम पटेल ( जिलाध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ ) श्री देवमप्रकाश पटेल जिला महासचिव श्री डोलामणी मालाकार ब्लॉक अध्यक्ष  श्री भगीरथी मलिक श्री बेदराम पटेल श्री प्रवीण कुमार दास  श्री राजाराम साहू  अजय कुमार नायक योगेश्वर पटेल  स्थानीय शिक्षकगण उपस्थित रहे।

दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों के अनुकम्पा नियुक्ति पश्चात उनके समस्त स्वत्वों के भुगतान हेतु प्रयत्नशील.

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.