March 14, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

कच्ची महुआ शराब बेचने वालों के ऊपर आज पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई

1 min read

बरमकेला
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन से आज पुलिस स्टाफ के द्वारा पेट्रोलिंग किया गया जिसमें
प्रआर 24 आरक्षक 255,244,1168 के साथ ग्राम झनकपुर, बोईरडीह, सण्डा, गिरहुलपाली की ओर रवाना के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम कमरीद की ओर से एक व्यक्ति पैदल एक प्लास्टीक थैला में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतू लेकर ग्राम धुमाभांठा की ओर आ रहा है कि सूचना पर ग्राम धुमाभांठा तालाब के पास जाकर लुक छिप कर घेराबंदी किये कुछ देर बाद एक व्यक्ति प्लास्टीक थैला लेकर आते दिखा जिसे रोककर पुछताछ करने पर अपना नाम समयलाल चौहान पिता स्व0 प्रेमसाय चौहान उम्र 50 वर्ष सा0 बोईरडीह थाना बरमकेला का होना बताया एवं प्लास्टीक थैला में महुआ शराब रखना स्वीकार किया और आरोपी सम्मेलाल चौहान के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टीक थैला अंदर एक सफेद रंग के प्लास्टीक जरीकेन 10 लीटर क्षमता वाली में भरी हुई 10 लीटर हाथ भठठी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रूपये को वजह सबूत में समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 34(2),59क आबकारी एक्ट के तहत रिमांड पर भेजा गया
दूसरा आरोपी प्यासा रात्रे के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टीक थैला अंदर एक सफेद रंग के प्लास्टीक जरीकेन 05 लीटर क्षमता वाली में भरी हुई 05 लीटर तथा एक सफेद रंग के प्लास्टीक बाटल 01 लीटर क्षमता वाली में भरा 01 लीटर जुमला 06 लीटर हाथ भठठी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रूपये बताया गया और आरोपी के ऊपर धारा 34(2),59क आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
तीसरा आरोपी का नाम पदुम ऊर्फ नानचू यादव के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टीक थैला अंदर दो नग सफेद रंग के प्लास्टीक जरीकेन 05-05 लीटर क्षमता वाली में भरी हुई 05-5 लीटर जुमला 10 लीटर हाथ भठठी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रुपए बताया गया आरोपी के ऊपर धारा 34(2),59क आबाकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया बरमकेला थाना के द्वारा आज ताबड़तोड़ कार्यवाही किया गया
थाना प्रभारी नेल्सन कुजूर के द्वारा बताया गया कि आज पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन से आज पेट्रोलिंग किया गया जिसमें तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया मुखबिर की सूचना मिलने पर थाना के स्टाफ के द्वारा तीन बड़ी सफलता मिली एक आरोपी का नाम समयलाल चौहान दूसरा आरोपी प्यासा रात्रे और आरोपी ननाचू यादव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.