रोजगार सहायक की मनमानी,शासन प्रशासन से शिकायत की बात सुन बिगड़े बोल…कहा….पढ़िये ये खबर
1 min read

शीतल पटेल @ जांजगीर-चांपा। जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत डोमा में रोजगार सहायक की मनमानी देखी जा रही है मन किया तो किसी का भी नाम रोजगार मस्टररोल मे चढ़ा दिया जा रहा है।दरअसल पूरा मामला ग्राम पंचायत डोमा का है जहां रोजगार सहायक रेशम चंद्रा द्वारा फर्जी मस्टररोल बनाए जाने, कार्य की राशि का पूरी तरह से भुगतान नहीं करने, तथा ग्रामीणों को रौब दिखाने वाला मामला सामने आया है।
ग्रामीणों का कहना हैं कि रोजगार सहायक रेशम चंद्रा की मनमानी चरम सीमा पर है जो व्यक्ति रोजगार कार्य करने ही नहीं गया उसका भी नाम मस्टररोल मे है
तथा ग्रामीणों को तय मजदूरी से कम राशि मात्र 130 रू प्रति व्यक्ति भुगतान किया गया जबकि रोजगार की राशि 193 रू प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है
ग्रामीणों का कहना है कि जब हम लोगो द्वारा रेशम चंद्रा को कहा गया कि इतनी कम मजदूरी क्यों तो जवाब में रेशम चंद्रा ‘मेरा मन काम करना है तो करो वरना जाओ मैं कहीं और से मजदूर ले आऊंगा ” ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि हम शासन प्रशासन से शिकायत करेंगे उतने में रेशम चंद्रा जिससे भी शिकायत करना है कर लो मै नहीं डरता किसी कलेक्टर से ऐसा बोला गया।
