March 14, 2025

त्रिनेत्र टाईम्स

खबरें जरा हट के

2 करोड़ 43 लाख की लागत से संवरेगा साल्हेओना,दादरपाली मार्ग

1 min read

रायगढ़ के लोकप्रिय युवा विधायक प्रकाश नायक ने साल्हेओना भारत माता चौक से दादरपाली रोड़ का किया भूमिपूजन

कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की काफी लंबे समय से थी मांग।

बरमकेला।साल्हेओना (सरिया ) क्षेत्र के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि काफी लंबे से कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने सड़क की मांग की थी।बहुत पहले जब छत्तीसगढ़ राज्य बना तब तात्कालिक मुख्यमंत्री स्व. अजित जोगी के कार्यकाल में सन 2002 में बना था सड़क उतने दिन से आज तक सड़क पूरी तरह खराब हो गया था जर्जर हो गया था उतने दिन से एक ट्रिप मुरुम तक नही डाला गया था।किसी का ध्यान नही था कई बार आवेदन दे दे के तक गए थे कोई अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि तक नही सुन रहे थे बिजेपी के 15 साल कार्यकाल में भी पूर्व विधायको को बार बार अवगत कराने के बाद भी नही बन सका किसी का ध्यान साल्हेओना सड़क के लिए नही गया अभी बनेगा तभी बनेगा कह के पल्ला झाड़ रहे थे।


उसके बाद जब 2018 चुनाव में रायगढ विधानसभा से प्रकाश नायक चुने गये जीत के बाद कार्यकर्ताओ ने विधायक प्रकाश के सामने साल्हेओना दादरपाली रोड़ के लिए आवेदन दिए तब रायगढ के लोकप्रिय युवा विधायक प्रकाश नायक ने क्षेत्र की जनता की मांग को जायज बताते हुए चुनाव समय मे कहे वायदे को पूरा करते हुए साल्हेओना भारत माता चौक से लेकर ददारपाली गाँव तक 3 किमी रोड़ के लिए 2 करोड़ 43 लाख रुपये की राशि विधायक महोदय ने स्वीकृति कराए हैं। दो करोड़ 43 लाख रुपये की राशि से चकाचक संवरेगा सड़क आज विधि विधान से मंत्रोपचार के साथ श्रीफल तोड़कर भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ बहुत ही जल्द से जल्द इस सड़क का कायाकल्प सुधरेगा नया सड़क का निर्माण होगा जिससे आने जाने वालों को बहुत सुविधा राहत मिलेगा ।।
साल्हेओना बस स्टैंड भारत माता में पूजा कर नारियल फोड कर रोड़ का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह रोड़ 12 फिट बीच डामरीकरण व अगल बगल 4- 4 फिट कुल 20 फिट का बनेगा ।

साल्हेओना दादरपाली के लिए बड़े ही गौरव की बात है समस्त ग्रामीणों एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रकाश नायक का आभार जताया।
उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम में माननीय विधायक प्रकाश नायक के साथ अधिकारी गण विधायक प्रतिनिधि नरेश साहू,युवा सरपंच हरिशंकर सिदार ,उग्रसेन साहू,युवराज चौधरी, रविचन्द पटेल,लोकेश यादव,लक्ष्मीप्रसाद पटेल, ईश्वर साहू,भुवनविजय, गुलशन,विजय कुबेरचरण, छोटे बाबू,रघुनाथ,ओमप्रकाश, दूलोमणि ,जयरतन,भोजो,भोजकुमार,संतोष,नंदकुमार,अर्जुन,चैतन्य पटेल,खिरेंद्र आदि दादरपाली व साल्हेओना के ग्रामीण व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.